Rajasthan Royals ने पहला व एकमात्र इंडियन प्रीमियर लीग खिताब तब जीता था जब 2008 में दिवंगत शेन वॉर्न टीम के कप्तान थे। उसके बाद से टीम एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। आईपीएल की एक बार की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को लेकर वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी का बयान आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि राजस्थान रॉयल्स में ख़िताब जीतने की संभावनाएँ हैं।
Rajasthan Royals के जीतने की हुई भविष्यवाणी
शिमरॉन हेटमायर ने कहा कि वह रॉयल्स के लिए खेलने को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। साथ ही उनका यह भी मानना है कि इस टीम के पास इस बार कप हासिल करने की पूरी क्षमता मौजूद है। फ्रेंचाइजी द्वारा जारी की गई रिलीज में शिमरॉन हेटमायर ने कहा,
"मैं रॉयल्स की टीम से जुड़ने पर वास्तव में उत्साहित हूं। मैंने अपने अच्छे दोस्त इविन लुईस से फ्रेंचाइजी के बारे में कुछ बहुत अच्छी बातें सुनी हैं और मैं टीम से जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं। इस साल हमारे पास जो टीम है, उसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि इस साल कप को घर लाने के लिए टीम में काफी संभावनाएं हैं।"
कुमार संगकारा के लिए कही यह बात
शिमरॉन हेटमायर ने रिलीज में दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा को लेकर भी अपना बयान दिया है। हेटमायर ने कुमार के लिए कहा है कि कुमार संगाकारा जैसे खिलाड़ी की देखरेख में खेलना काफी रोमांचक है। शिमरॉन हेटमायर ने कहा,
"कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ी की देखरेख में खेलना काफी रोमांचक है। वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं, मैंने उनके बारे में काफी शानदार बातें सुनी हैं और उनके अनुभव से सीख लेकर इसे अपने खेल में लागू करने का इंतजार कर रहा हूं। यह न केवल सफेद गेंद के प्रारूप में बल्कि सबसे लंबे प्रारूप में भी मुझे बेहतर बनने में मदद कर सकता है।"
Rajasthan Royals स्क्वाड
संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, रैसी वैन डर डुसेन, शिमरॉन हेटमायर , देवदत्त पडीक्कल, डैरिल मिचेल, अनुनय सिंह, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, रवि अश्विन, जेम्स नीशम, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, तेजस बरोका, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।