राजस्थान रॉयल्स को बीच IPL में लगा एक और झटका, टीम के अब इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, जानिए पूरी वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2021: फिट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़ सकते हैं रैसी वान डेर डूसेन

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज हो चुका है और इस सीजन के 13 मुकाबले भी खेले जा चुके हैं. लेकिन, इस बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) को बड़ा झटका लगा है. इस साल फ्रेंचाइजी ने अभी तक सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. जबकि दो मुकाबले में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. एक तरफ जहां टीम लगातार अपने 2 जीत गंवा चुकी है, वहीं टीम के लिए एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है.

आईपीएल के बीच राजस्थान को लगा बड़ा झटका

Rajasthan royals

दरअसल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के खिलाड़ी और अंग्रेजी क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन (liam livingstone) वापस अपने देश लौट गए हैं. इस खबर के सामने आने के बाद पता चला है कि, लियाम इस वजह से वापस इंग्लैंड गए हैं क्योंकि वो जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में रहते हुए काफी थकान महसूस करने लगे थे. इसी वजह से उन्होंने आईपीलएल को बीच में ही छोड़ दिया.

राजस्थान ने खुद इस बात की पुष्टि बीते मंगलवार को की है. फ्रेंचाइजी ने अपने दिए गए बयान में बताया है कि,  बीते एक साल से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने की थकान के चलते लिविंगस्टोन सोमवार देर रात स्वदेश वापस लौट गए हैं. ऐसे में हम उनके इस फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं और इस क्रिकेटर का सपोर्ट करते रहेंगे.

राजस्थान ने बताई लियाम के स्वदेश वापस लौटने की वजह

publive-image

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) ने इसकी अनाउंसमेंट अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट करते हुए किया है. जिसमें लिखा है कि,

‘लियाम लिविंगस्टोन  (liam livingstone)सोमवार देर रात स्वदेश लौट गए, पिछले एक साल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान के कारण उन्होंने ऐसा किया. हम समझ सकते हैं और उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनका पूरा सपोर्ट करते रहेंगे.’

बता दें कि राजस्थान के 27 साल के इंग्लिश क्रिकेटर लियाम को फ्रेंचाइजी ने इसी साल 2021 आईपीएल ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था. साल 2019 में लिविंगस्टोन ने आईपीएल में डेब्यू किया था. इस सीजन में उन्होंने कुल 4 मुकाबले खेले थे और 71 रन बनाए थे. इसके बाद से उन्होंने इस लीग में कोई में कोई मुकाबला नहीं खेला है.

आईपीएल 2021 का सीजन जारी

publive-image

बात करें आईपीएल की तो इन दिनों कोरोना महामारी के बीच इस लीग को सफल बनाने के लिए बीसीसीआई पूरा प्रयास कर रही है. अब तक कई खिलाड़ी इसकी चपेट में आ चुके हैं. लेकिन राहत की खबर है कि, सभी खिलाड़ी इस महामारी की चपेट से उबर चुके हैं.

हालांकि इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) को झटका लगा था जब इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स वापस अपने देश लौट गए थे. दरअसल पहले ही मुकाबले में बेन स्टोक्स उस दौरान चोटिल हो गए थे, जब उन्होंने क्रिस की ओर से खेली गई गेंद को कैच किया था. इंजरी के बाद टीम ने उन्हें खास अंदाज में विदाई दी थी.

बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2021 लियाम लिविंगस्टोन