राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2026 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट में रखे ये 5 नाम, संजू सैमसन को दिखाया बाहर का रास्ता

Published - 22 Aug 2025, 02:58 PM | Updated - 22 Aug 2025, 03:39 PM

Rajasthan Royals , IPL 2026,  Sanju Samson

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। इस दौरान यह टीम टूर्नामेंट में आखिरी स्थान पर रही। यह टीम इस सीरीज़ में सिर्फ़ 4 मैच ही जीत पाई थी। अब आगामी सीज़न से पहले टीम में बड़े बदलावों की चर्चा हो रही है, क्योंकि खबरें हैं कि संजू सैमसन इस टीम का साथ छोड़ने वाले हैं।

इन्हीं खबरों के बीच अब राजस्थान रॉयल्स ने 5 खिलाड़ियों के नामों को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिनका रिटेन होना फिक्स माना जा रहा है वहीं संजू (Sanju Samson) इस लिस्ट का हिस्सा नहीं है। क्या है पूरा माजा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान रॉयल्स की पोस्ट में Sanju Samson का नाम शामिल नहीं

दरअसल राजस्थान रॉयल्स ही वो टीम है जिसने संजू सैमसन (Sanju Samson) को आज सुपरस्टार बनाया है। राजस्थान एक ऐसी टीम है, जो हमेशा युवा खिलाड़ियों को निखारने पर खास ध्यान देती आई है। संजू को इस फ्रेंचाइजी ने सिर्फ सीजन के करोड़ों रूपये ही नहीं बल्कि नाम शोहरत भी दी है।

इस बात को खुद उन्होंने खुलकर स्वीकार किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने कई युवा स्टार खिलाड़ियों को मौके भी दिए हैं। लेकिन पिछले कुछ महीने से राजस्थान और संजू के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं लग रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि कप्तान ने खुद को रिलीज करने की बात कही थी, ताकि वो दूसरी टीम में शामिल हो सकें। अब राजस्थान ने जो हालिया पोस्ट किया है वो चौंका देने वाला है जिसमें रियान, यशस्वी वैभव जैसे नाम तो पोस्टर में हैं लेकिन संजू का नाम शामिल नहीं है।

राजस्थान रॉयल्स ने युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में दे रही योगदान

राजस्थान रॉयल्स ने हाल के दिनों में ध्रुव जुरेल और वैभव सूर्यवंशी सहित कई युवा सितारों को समर्थन किया और उन्हें तराशा है। राजस्थान प्रतिभाशाली नए खिलाड़ियों को समर्थन देने में पीछे नहीं हटता। ऐसे में अब इस टीम ने हाल ही में एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने युवा खिलाड़ियों को दिखाया है। इस दौरान पोस्टर में पाँच खिलाड़ी नज़र आए। जिसमें संजू सैमसन शामिल नहीं हैं। (Sanju Samson)

पोस्टर यहाँ देखें


पोस्टर में इन 5 खिलाड़ियों को शामिल कर टीम ने दिया बड़ा हिंट

राजस्थान के हालिया पोस्ट में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल है, उसके बाद यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, लुआन ड्रे प्रीटोरियस और क्वेना मफाका का नाम है। आपको बता दें कि राजस्थान के पोस्ट की माने तो यह सभी खिलाड़ी युवा खिलाड़ी हैं, जिनके कंधों पर राजस्थान का भविष्य टिका है।

इसके अलावा, अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) की बात करें, तो वह जल्द ही राजस्थान रॉयल्स छोड़ सकते हैं। यह दावा क्रिकबज़ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से किया है।

ये भी पढिए : इस सुपरस्टार को मिली BCCI के नियमों की धज्जियां उड़ाने की सजा, अचानक चैंपियंस ट्रॉफी से किया गया बाहर

संजू खुद राजस्थान से होना चाहते हैं अलग

रिपोर्ट की मानें तो संजू सैमसन (Sanju Samson) ने खुद राजस्थान रॉयल्स से अगले सीज़न से पहले जाने की बात कही है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ट्रेड या नीलामी से पहले संजू को रिलीज़ कर सकती है। आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ संजू सैमसन की अदला-बदली के लिए बातचीत कर रही थी।

इस दौरान ट्रेड विंडो के तहत राजस्थान ने संजू के लिए शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक की अदला-बदली करने की इच्छा जताई थी। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने तीनों खिलाड़ियों को देने से इनकार कर दिया।

केकेआर में हो सकते हैं शामिल

इसके बाद, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन (Sanju Samson) की अदला-बदली कोलकाता नाइट राइडर्स से कर सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अदला-बदली के लिए राजस्थान को दो नाम दिए हैं। इसमें वह ट्रेड विंडो के ज़रिए दोनों को लेकर केकेआर को संजू सैमसन सौंप सकती है।

इनमें रघुवंशी और रामदीप का नाम शामिल है। केरल के इस विकेटकीपर के राजस्थान के साथ प्रदर्शन पर नज़र डालें तो वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 149 मैचों में 4027 रन बनाए हैं। रॉयल्स के लिए उनके नाम सबसे ज़्यादा 50 या उससे ज़्यादा के स्कोर (27) हैं, जिनमें दो शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।

आईपीएल में संजू का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 177 मैचों में 4704 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30 का रहा है। स्ट्राइक रेट 139 का रहा है।

इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं। साथ ही 36 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्हें मैच विनर खिलाड़ी माना जाता है और वे अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढिए : 6,6,6,4,4,4.4..., संजू सैमसन के सगे भाई ने मचाया तहलका, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ठोकी तूफानी फिफ्टी

Tagged:

Sanju Samson rajasthan royals cricket news IPL 2026
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने 149 मैचों में 4027 रन बनाए हैं।

संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर में 177 मैचों में 4704 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं।

संजू सैमसन एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय राष्ट्रीय टीम के सीमित ओवरों के प्रारूप के सदस्य हैं। दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज, वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और घरेलू क्रिकेट में केरल की कप्तानी करते हैं।