दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल के ऑक्शन में हमेशा ही फ्रेंचाइजियां दिल खोलकर करोड़ों की कीमत अदा करके अपनी टीम को मजबूत करने वाले खिलाड़ियों को शामिल करती हैं। IPL 2008 में पहला व एकमात्र आईपीएल खिताब जीतने वाली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जिसे फ्रेंचाइजी मोटी रकम अदा करती है, लेकिन अब तक वह एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।
जयदेव उनादकट को मिलती है मोटी रकम
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने साल 2019 के आईपीएल ऑक्शन में 8.40 करोड़ की मोटी राशि देकर खरीदा था और 2019 के सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद भी उनको अगले सत्र में टीम ने रिलीज कर तीन करोड़ में अपने साथ जोड़ा था।
इस बार भी उनादकट तीन करोड़ की अच्छी खासी रकम पा रहे हैं और इस बार भी टीम मैनेजमेंट और फैंस को उनसे वाकई में दमदार और पिछले दो सत्र के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
अब तक जिता पाए हैं सिर्फ एक मैच
कहने को जयदेव उनादकट भले ही पिछले दो सालों से टीम के लिए खेल रहे हो, लेकिन इस दौरान टीम को अपने दम पर उन्होंने एक ही मैच जीताया है। साल 2019 के सत्र के दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने चार ओवरों के खेल में मात्र 26 रन देकर दो विकेट अपनी झोली में डालें थे।
मैच में उन्होंने शाकिब अल हसन (9) और दीपक हुड्डा को (0) पर आउट किया था। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने पूरे सात विकेट से जीतकर अपने नाम किया था और जयदेव उनादकट को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था।
IPL 2021 के लिए तैयार है Rajasthan Royals
बहरहाल, आईपीएल-14 की बात करें तो इस बार टीम एक नए कप्तान की अगुवाई में मैदान पर नजर आने वाली है। ऑक्शन से ठीक पहले टीम ने स्टीव स्मिथ को रिलीज कर Rajasthan Royals ने संजू सैमसन को अपना कप्तान नियुक्त किया है। संजू सैमसन टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है और टीम को उनसे एक अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद रहेगी।
हालांकि, जोफ्रा आर्चर की कमी टीम को साफ़ खल सकती है। क्योंकि आर्चर टीम के स्टार गेंदबाजों में से एक थे और टीम के बड़े मैच जीताऊ खिलाड़ी भी है। वैसे टीम ने इस बार नीलामी में क्रिस मॉरिस और शिवम दुबे को अपने साथ जोड़ा है और ये दोनों टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।