IPL 2022 के लीडरबोर्ड पर Rajasthan Royals ने बिखेरा जलवा, इन सभी 6 स्थानों पर हैं RR के खिलाड़ियों का कब्जा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rajasthan Royals occupy the leaderboard of ipl 2022 till now rr players are in all 6 places

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने धमाल मचा रखा है. इस साल विरोधियों के लिए इस टीम का सामना करना काफी मुश्किल हो रहा है. हर मैच में इस फ्रेंचाइजी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. पिछले मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिंक आर्मी ने मोर्चा खोला था और पूरा गेंदबाजी क्रम इन सामने घुटने टेकते हुए नजर हुए नजर आया था. पिछला मैच जीतकर अंकतालिका में नंबर पर विराजमान होने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अब लीडरबोर्ड पर भी कब्जा जमा चुकी है.

राजस्थान का रॉयल अवतार, सभी टीमों को छोड़ चुकी है पीछे

 Rajasthan Royals

दरअसल आईपीएल 2022 में किसी भी टीम के लिए रनों का बचाव करना राजस्थान रायल्स के सामने काफी मुश्किल हो रहा है. अभी तक संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने 5 मैचों में रनों का बचाव करते हुए शानदार जीत दर्ज की है. इसी के साथ ही आईपीएल 2022 की अंकतालिका में आरआर इस समय नंबर वन की कुर्सी पर काबित है. इसी के साथ ही अब लीडरबोर्ड पर भी रॉयल्स वालों ने अपना नाम चमका रखा है.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं जिनमें से 5 मैचों का नतीजा पिंक आर्मी की ओर रहा है. अब 10 अंक और बेहतर नेट रन रेट की बदौलत RR आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर कायम है. वहीं टीम के खिलाड़ियों ने लीडरबोर्ड पर भी जलवा बिखेर दिया है.

हर मामले में में नंबर-1 है RR

 Rajasthan Royals Players on IPL 2022 leaders

इसा साल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हो या फिर सबसे ज्यादा विकेट लेना या फिर सबसे बड़ा स्कोर और फेयरप्ले अवॉर्ड की बात हो. इन सभी मामलों में राजस्थान रॉयल्स का नाम नंबर-1 पर है. टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब विरोधियों का खटिया खड़ी कर रहा है. इस समय सबसे ज्यादा 491 रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर ऑरेंज कैप पर रुंडली मारकर बैठे हैं.

सबसे ज्यादा अभी तक 18 विकेट हासिल करने वाले स्पिर युजवेंद्र चहल पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं. आईपीएल 2022 में सबसे बड़ा स्कोर (116 रन) बटलर के नाम पर ही है. सबसे ज्यादा विकेट एक मैच में चहल (5) ने ही झटके हैं. मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर जोस बटलर रहे हैं. उनके खाते में इस समय 222 अंक हैं. वहीं Rajasthan Royals के कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स 61 फेयरप्ले प्वाइंट्स हासिल कर नंबर वन बनी हुई है.

rajasthan royals Sanju Samson Yuzvendra Chahal jos buttler IPL 2022