जोस बटलर को आरसीबी में भेजने की हुई मांग, राजस्थान रॉयल्स ने दिया सटीक जवाब

Table of Contents
आईपीएल 2020 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2020 शेड्यूल की घोषणा कर दी है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक फैन ने आईपीएल के शेड्यूल की घोषणा के बाद राजस्थान रॉयल्स से जोस बटलर को आरसीबी टीम में भेजने को लेकर सवाल किया जिसका जवाब फ्रेंचाइजी ने दिलचस्प अंदाज में दिया.
जॉस बटलर को आरसीबी में भेज दो
बटलर ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली थी और अपने इसी प्रदर्शन को उन्होंने रविवार को भी जारी रखा. बटलर ने 77 रनों की धुआंधार पारी में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ मैदान के चारों तरफ जबर्दस्त शॉट लगाए.
इंग्लैंड की इस दूसरी जीत के बाद सोशल मीडिया पर बटलर की इस शानदार बल्लेबाजी की काफी सराहना की गई. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक फैन ने राजस्थान के ट्विटर पर सवाल किया,
'मै एक बार फिर पूछ रहा हूं, मुझे क्या करना चाहिए ताकि आप को जोस बटलर दे दें.'
https://twitter.com/Kohlify/status/1302659102443671553?s=20
राजस्थान रॉयल्स ने दिया सटीक जवाब
फैन के इस दिलचस्प सवाल परल राजस्थान ने मजेदार जवाब दिया और अमिताभ बच्चन के केबीसी वाले मेम्स को शेयर किया, जिसमें लिखा हुआ है. 'मेरी तरफ मत देखिए, मैं आपकी कोई सहायता नहीं कर सकता हूं.'
इस मेम्स को शेयर कर राजस्थान रॉयल्स ने लिखा, 'आप चाहें तो क्वीट कर सकते हैं.' सोशल मीडिया पर राजस्थान के इस ह्यूमर ने हर किसी का दिल जीत लिया है. बता दें एक तरफ जहां आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान एक बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है.
Aap chahe toh quit kar sakte hain 😅🙏 https://t.co/chphKJulZC pic.twitter.com/kuSnKz8R1g
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 6, 2020
जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए साबित हो सकते हैं मैच विनर
2008 के आईपीएल पहले सीजन में शेन वार्न की कप्तानी वाली राजस्थान ने आईपीएल का खिताब जीता था. गौरतलब है कि 2009 में आरसीबी की टीम रनरअप रही थी. वहीं, जोस बटलर इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में जोस बटलर ने धमाकेदार नाबाद 77 रन रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई थी.
बटलर टी-20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. आईपीएल के 13वें सीजन में बटलर यकीनन राजस्थान के लिए काफी अहम साबित होने वाले हैं. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में अपना पहला मैच 22 सितंबर को सीएसके के खिलाफ शारजाह में खेलने वाली है. राजस्थान की टीम इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही है.