राजस्थान रॉयल्स ने अपने नए हेड कोच की कर दी घोषणा, रोहित शर्मा के आइडल को सौंपी जिम्मेदारी

Published - 17 Nov 2025, 01:02 PM | Updated - 17 Nov 2025, 01:06 PM

Rajasthan Royals

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपने फैसलों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले सीजन के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड करने के बाद राजस्थान ने एक और बड़ा कदम उठाया है।

दिसंबर में होने वाली आईपीएल 2026 नीलामी से पहले आरआर (Rajasthan Royals) ने अपने नए हेड कोच की घोषणा कर दी। उन्होंने भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के आइडल को सौंपी जिम्मेदारी है। आइये जानते हैं कौन बना राजस्थान रॉयल्स का नया कोच

रोहित शर्मा के आइडल को सौंपी जिम्मेदारी

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के आइडल कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कुमार संगकारा हैं , जिन्हे आईपीएल 2026 सीज़न से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है। संगकारा पहले ही टीम के क्रिकेट निदेशक के रूप में काम कर रहे थे, और अब वे राहुल द्रविड़ की जगह कोचिंग की कमान भी संभालेंगे।

इससे पहले वे 2021 से 2024 तक इसी भूमिका में रह चुके हैं, जिसके दौरान टीम ने 2022 में फाइनल और 2024 में प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी। द्रविड़ के नेतृत्व में टीम का आईपीएल 2025 का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहाँ रॉयल्स 14 मैचों में सिर्फ 8 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रही।

ऋतुराज-ईशान-तिलक? चोटिल गिल के विकल्प के रूप में BCCI के सामने आए 3 नाम, कोच गंभीर इस खिलाड़ी पर भर रहे हामी

संगकारा का विज़न: साफ़ सोच, लचीलापन और मजबूत टीम माहौल

मुख्य कोच के तौर पर वापसी पर संगकारा ने कहा कि टीम के साथ लगातार काम करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि कोचिंग स्टाफ बेहद अनुभवी है, जिसमें विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड जैसे विशेषज्ञ शामिल हैं।

संगकारा का कहना है कि टीम का लक्ष्य ऐसी क्रिकेट खेलना है जिसमें साफ़ सोच हो, हालात के हिसाब से खेलने की क्षमता हो और हर खिलाड़ी का उद्देश्य स्पष्ट हो, ताकि वे मैदान पर सही फैसले ले सकें।

कोचिंग स्टाफ में बदलाव: विक्रम राठौर को बड़ी जिम्मेदारी

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने कोचिंग स्टाफ में कुछ बदलाव किए हैं। विक्रम राठौर को सहायक कोच से प्रमोट करके मुख्य सहायक कोच बनाया गया है। वह संगकारा के साथ मिलकर बल्लेबाजों की तैयारी और टीम की रणनीति पर काम करेंगे।

न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड तेज गेंदबाजी कोच के रूप में बने रहेंगे। इसके अलावा, ट्रेवर पेनी सहायक कोच और सिड लाहिड़ी प्रदर्शन कोच की भूमिका में टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

Rajasthan Royals के मालिक मनोज बडाले का भरोसा और टीम की आगे की रणनीति

फ्रैंचाइज़ी के प्रमुख मालिक मनोज बडाले ने संगकारा की वापसी को टीम के लिए सही कदम बताया। उनका मानना है कि संगकारा की टीम संस्कृति की गहरी समझ, नेतृत्व क्षमता और स्थिर सोच, रॉयल्स को अगले चरण में ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।

रॉयल्स पहले ही संजू सैमसन को CSK को ट्रेड कर चुकी है और सैम कुरेन व रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल कर चुकी है। अब फ्रैंचाइज़ी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली मेगा नीलामी में अपनी बाकी कमियों को पूरा करने पर ध्यान देगी।


ये भी पढ़े :
भारत के बाद दोहा में भी टीम इंडिया ने कटवाई नाक, पाकिस्तान के हाथों झेली 8 विकेटों से शर्मनाक हार

Tagged:

Kumar Sangakkara rajasthan royals IPL news IPL 2026
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कुमार संगकारा को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है।

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स से रविंद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया है।