IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में मचा भूचाल, संजू-यशस्वी-वैभव सूर्यवंशी समेत ये 6 खिलाड़ी टीम छोड़ने को बेताब

Published - 03 Jul 2025, 08:58 AM | Updated - 03 Jul 2025, 09:48 AM

IPL 2026 1

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के खत्म होने के बाद अब अगले सीजन (IPL 2026) को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच खबर आ रही है कि आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ी ट्रेड हो सकते हैं।

हाल के दिनों में कई फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि दिखाई है। इसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी समेत छह खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं। इस बात की जानकारी खुद आरआर से जुड़े एक सूत्र ने दी है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला….

IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में मचा भूचाल

इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन (IPL 2026) की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पिछले कुछ समय में कई खिलाड़ियों के टीम से रिलीज होने की रिपोर्ट सामने आई हैं। इस कड़ी में अब राजस्थान रॉयल्स का नाम भी जुड़ गई है। हाल ही में मिली खबरों के मुताबिक टीम के छह खिलाड़ियों को ट्रेड किया जा सकता है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल है।

कई फ्रेंचाइजियों ने इन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, आरआर द्वारा कोई नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन अगर राजस्थान संजू सैमसन को रिलीज कर सकती है तो उसे आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान की खोज करनी होगी। 30 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कई सालों से टीम की कमान संभाले हुए हैं। साल 2021 से वह राजस्थान के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।

IPL 2026 में संजू सैमसन नहीं होंगे टीम के कप्तान?

राजस्थान रॉयल्स के एक सूत्र ने पीटीआई के हवाले से कहा कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन से पहले कई फ्रेंचाइजियों ने छह खिलाड़ियों को लेकर टीम से संपर्क किया है। इसके अलावा उन्होंने भी कई विकल्पों को लेकर बात की है। उन्होंने बताया,

"हमारे छह खिलाड़ियों को लेकर कई फ्रेंचाइज ने कई बार संपर्क किया है. इसी तरह से हमने भी कई फ्रेंचाइज से कई विकल्पों को लेकर बात की है. अभी यह कहा जा सकता है कि हरेक फ्रेंचाइज अपनी टीम को मजबूत करने के लिए सभी कदम उठाएगी. मुझे नहीं लगता कि राजस्थान रॉयल्स भी इससे अलग है. कई टीम मालिक ट्रेड को लेकर लगातार बात करते रहते हैं."

बता दें कि 4 जून से ही ट्रेडिंग विंडो खुल चुकी है। यह आईपीएल 2026 की नीलामी से एक सप्ताह पहले बंद हो जाएगा। हालांकि, ऑक्शन के बाद एक बार फिर ट्रेडिंग विंडो खुलेगी, जो टूर्नामेंट के शुरू होने से एक महीने पहले बंद होगी।

IPL 2026 में ये खिलाड़ी संभाल सकता है राजस्थान रॉयल्स की कमान

गौरतलब यह है कि अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2026 (IPL 2026) में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल या रियान पराग को कप्तान बनाया जा सकता है। मौजूदा समय में इन दोनों खिलाड़ियों को इस भूमिका का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

मालूम हो कि आईपीएल 2025 में रियान पराग टीम की कमान संभालते नजर आए थे। लेकिन उनकी अगुवाई में खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में फ्रेंचाइजी के लिए ध्रुव जुरेल और रियान पराग (Riyan Parag) में से कप्तान का चयन करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

IPL 2026 में संजू सैमसन होंगे इस टीम का हिस्सा!

जहां एक तरफ राजस्थान रॉयल्स के एक सूत्र ने अपने 6 खिलाड़ियों के ट्रेड होने की जानकारी दी, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के एक गुप्त सूत्र ने बताया है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए संजू सैमसन को अपने खेमे में शामिल करना चाहती है। खबर है कि सीएसके उन्हें अपने अगले कप्तान के रूप में देख रही है। चेन्नई के सूत्र ने कहा कि,

“हम वाकई में संजू के प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं. वो भारतीय बल्लेबाज हैं, विकेटकीपर हैं और ओपनिंग करते हैं, इसलिए हम जरूर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करने का विकल्प खुला रखेंगे. हम सैमसन को किस खिलाड़ी के लिए ट्रेड करेंगे, इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है क्योंकि यह विषय अभी उतना आगे नहीं बढ़ पाया है.”

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर