Pat Cummins: आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. कमिंस ने नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था लेकिन उन्हें इतने पैसे मिले हैं जितना IPL इतिहास में किसी को नहीं मिला. कमिंस के लिए तो ये फिल गुड जैसा लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उनका मजाक उड़ाया है. आईए जानते हैं किस टीम ने कमिंस को कितने में खरीदा और राजस्थान रॉयल्स ने उनके बारे में क्या लिखा है.
इस टीम से जुड़े Pat Cummins
2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे पैट कमिंस के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली लेकिन अंत में बाजी हैदराबाद (SRH) ने मारी. हैदराबाद ने पैट कमिंस (Pat Cummins) को 20.50 करोड़ की ऐतिहासिक रकम में अपने साथ जोड़ते दूसरी फ्रेंचाइजी और क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक मजाकिया ट्वीट किया है.
World Cup bhi legaya aur… pic.twitter.com/JKDpwZN0J0
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 19, 2023
राजस्थान रॉयल्स ने उड़ाया मजाक
पैट कमिंस (Pat Cummins) के 20.50 करोड़ में बिकने के बाद राजस्थान रॉयल्स की ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक मजाकिया पोस्ट किया गया है. पोस्ट की गई तस्वीर में अमिताभ बच्चन हैं, ये तस्वीर केबीसी की है. तस्वीर पर लिखा है 20.50 करोड़. तस्वीर के साथ राजस्थान लिखा है. विश्व कप भी ले गया और.... आरआर ये कहना चाहती है कि पैट कमिंस विश्व कप 2023 भी ले गया और 20. 50 करोड़ भी.
पैट कमिंस का टी 20 करियर
पैट कमिंस (Pat Cummins) को 20.50 करोड़ में खरीदकर हैदराबाद ने सभी को हैरान किया है. अगर इस खिलाड़ी के टी 20 करियर पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 टी 20 मैचों में 55 विकेट हासिल किए हैं. बल्लेबाजी का मौका इन्हें न के बराबर मिला है. IPL के 42 मैचों में 379 रन बनाने के साथ ही उनके नाम 45 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें- पिछले साल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ऑलराउंडर पर दिल खोलकर धोनी ने लुटाया पैसा, 14 करोड़ की मोटी रकम देकर जोड़ा CSK के साथ
ये भी पढ़ें- भारत को मिल गया शिखर धवन को संन्यास दिलाने वाला खिलाड़ी, जल्द टीम इंडिया में जगह होगी पक्की