IPL 2022: Rajasthan Royals में कुल्टर नाइल की जगह ले सकते हैं ये 3 घातक गेंदबाज, साबित हो सकते हैं मैच विनर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rajasthan Royals Coulter Nile Replacement

IPL 2022 के दूसरे ही हफ्ते में अबतक पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए बुरी खबर सामने आई है। जिसके बाद रॉयल्स के फैंस को तो बड़ा झटका लगा ही है, साथ ही टीम के ऊपर भी मुसीबतों का पहाड़ टूट चुका है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी नाथन कुल्टर नाइल सीजन में खेले गए पहले मैच के बाद ही चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आईपीएल 2022 में अबतक की सबसे घातक टीम नजर आ रही है, क्योंकि रॉयल्स अबतक 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल कर चुकी है। लेकिन, अब कुल्टर नाइल के लीग से बाहर होने के बाद तगड़ा झटका लगा है। उनको सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लगी थी, फ्रैंचाइजी की ओर से अभी तक कुल्टर नाइल के रिप्लेसमेंट को लेकर किसी भी प्रकार का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस बीच 3 खिलाड़ी उनको रिप्लेस करने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

1. डेविड विसे

The long road to becoming David Wiese Namibia T20 World cup 2021 | Cricbuzz.com - Cricbuzz

नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे (David Wiese) आईपीएल में इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने पिछले साल अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स के लिए लाजवाब खेल दिखाया है। इसके बाद ICC T20 विश्व कप 2021 में भी उन्होंने अपने देश के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया।

इस साल की शुरुआत में डेविड ने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी को 289 टी20 मैचों खेलने का अनुभव है। जिसमें उन्होंने 3,276 रन बनाए हैं और 224 विकेट लिए हैं। अगर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) उनको नाथन कुल्टर नाइल के विकल्प में लेती है तो ये काफी अच्छा साबित हो सकता है।

2. बेन कटिंग

BBL: Ben Cutting Leaves Brisbane Heat to Join Sydney Thunder

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑल राउंडर बेन कटिंग (Ben Cutting) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए नेथन कूलटर नाइल बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। बेन कटिंग को आईपीएल में खेलने का भी अनुभव है, साल 2014 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में शामिल किया और बाद में वे सनराइजर्स का भी हिस्सा रहे। इससे उनके कौशल का अंदाजा जा सकता है, जिस पर भरोसा करते हुए फ्रैंचाइजी उनको जोड़ना चाहती है।

भारतीय लीग में अबतक कटिंग ने 21मैचों में 168 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए और 10 विकेट भी अपने नाम किए थे। खासकर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए बेन कटिंग मैदान के चारों ओर सिक्स मारने का दम रखते हैं। उनकी बैट स्पीड विश्व क्रिकेट में बेस्ट मानी जाती है, साथ ही गेंदबाजी में बेन का अनुभव राजस्थान (Rajasthan Royals) के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है।

3. दासुन शनाका

Dasun Shanaka, IPL 2022: Why this explosive batter from Sri Lanka is not in IPL! Shocked Indian fans | The Indian Nation

आईपीएल 2022 में अबतक श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने धूम मचा रखी है। भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा और दुशमंता चमीरा इस लिस्ट में शामिल है। ये सूची अब और लंबी हो सकती है, अगर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) श्रीलंकाई ऑल राउंडर दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को नाथन कुल्टर नाइल  की जगह अपनी टीम में शामिल कर लें।

क्योंकि दसुन शानका ने हाल ही में भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही वे मिडल ओवर में कुछ जरूरी ओवर भी डाल सकते हैं। टी20 क्रिकेट में शानका के आकड़ों की बात की जाए तो 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2,985 रन बनाए हैं और 141 टी 20 मैचों में 38 विकेट लिए हैं। विलो के साथ उनका उच्चतम स्कोर 131* है, जबकि उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े 3/16 हैं।

rajasthan royals IPL 2022 IPL 2022 Latest IPL 2022 news