आईपीएल 2024 (IPL 2024)का आगाज़ 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इस बार ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए सभी 10 टीमों ने कमर कस ली है. उम्मीद है कि इस बार आईपीएल में आए दिन कड़े मुकाबले भी देखनो को मिलेंगे. सभी टीमों ने अपनी योजनाएं बनाना भी शुरू कर दिया है. हालांकि इस बार एक टीम पर सबकी नज़र रहने वाली है और माना जा रहा है कि ये टीम आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच सकती है. इस टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इस टीम को चैंपियन बना सकते हैं.
ये टीम जीत सकती है खिताब
आईपीएल 2024 (IPL 2024)का खिताब इस बार राजस्थान रॉयल्स अपने नाम कर सकती है. इस टीम में युवा भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दुनिया के स्टार खिलाड़ी मौजूद है. खास बात ये है कि इस टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल है. जायसावल ने पिछले सीज़न भी 48.5 की औसत के साथ 635 रन बनाया था.
इसके अलावा वे इन दिनों भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा हिटर बल्लेबाज़ की बात करें तो शिमरोन हेटमायर संजू सैमसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं स्पिन विभाग में आर अश्विन और युज़वेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी मौजूद है, जो अपने दम विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपा सकते हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस बार आईपीएल 2024 में राजस्थान के लिए भाग लेने वाले हैं.
16 साल बाद जीत सकती है खिताब
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला खिताब साल सीज़न 1 2008 में अपने नाम किया था. उस वक्त टीम की कमान दिवंगत फिरकी गेंदबाज़ शेन वॉर्न के कंधो पर थी. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान भी 16 साल के सुखे को खत्म कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाना चाहेगी. टीम के पास दोनों ही विभाग में स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में इन खिलाडियों से आगामी सीज़न में खासा उम्मीदें होंगी.
IPL 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड
जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर (विकेटकीपर),संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौर (विकेटकीपर), शुभम दुबे, रियान पराग, रोवमन पॉवेल,आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नंदरे बर्गर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, आबिद मुश्ताक.
ये भी पढे़ें: गुजरात को रौंदकर दिल्ली ने RCB का किया बंटाधार, तो ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर! जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें