IPL 2025 से पहले Rajasthan Royals इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, फ्रेंचाइजी ने अश्विन-चहल पर नहीं दिखाया भरोसा 
IPL 2025 से पहले Rajasthan Royals इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, फ्रेंचाइजी ने अश्विन-चहल पर नहीं दिखाया भरोसा 

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में मेगा ऑक्शन होना है. आईपीएल टीमों को फिर से नई टीम का गठन करना है. लेकिन, उससे पहले काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है. बीसीसीआई ने बड़ी नीलामी से पहले नए नियमों का ऐलान कर दिया है.

जिसके बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो चुकी है कि प्रत्येक टीम 5 प्लेयर ही रिटेन कर सकती है.आइए IPL 2025 से पहले जान लेते हैं कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) कि टीम किन 5 खिलाड़ियों रिटेन कर सकती है?

Rajasthan Royals इन 5 प्लेयर्स को कर सकती है रिटेन

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में अपने 5 मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेगी. फ्रेंचाइजी की पहली कोशिश रहेगी कि वह कप्तान संजू सैमसन को रिटेन करें. क्योंकि, संजू बेहतर कप्तान के साथ- साथ आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाज भी है. उन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग से आरआर को काफी मैच जीताए हैं. वहीं विदेश खिलाड़ी के रूप में  जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट पर बड़ा दांव खेल सकती है.

दोनों ही खिलाड़ी भारतीय कंडीशन में अच्छा खेलते हैं और टीम के सबसे भरोसेमंद प्लेयर्स में से एक है. इनके अलावा राजस्थान रॉयल्स भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को भी रिटेन कर सकती है. पिछले साल पराग ने 15 मैचों में 52.09 की शानदार औसत से 573 रन बनाए थे. वही जासवाल की बात करें तो उन्होंने 435 रन बनाए थे

फ्रेंचाइजी ने अश्विन-चहल को कर सकती है रिलीज

रिटेंशन लिस्ट राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए काफी चुनौतिपूर्ण होने वाली है. क्योंकि, उनके पास एक से बड़े एक धुरंधर खिलाड़ी है. उनमें से 5 खिलाड़ियों को चुनना काफी मुश्किल रहने वाला है. सुत्रों के मुताबिक दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन और युजवेंद्र चहल को ऑक्शन से पहले बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. बता दें कि पिछले साल अश्विन गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उन्होंने 15 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए थे.

नवंबर-दिसंबर में हो सकता है मेगा ऑक्शन

फैंस एक बार फिर बड़ी नीलामी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. BCCI ने फ्रेंचाइडियों का पर्स बढ़ा दिया है. पत्येक टीम 120 करोंड़ तक रूपये नीलामी में खर्च कर सकती है. बता दें मेगा ऑक्शन पिछली बार की तरह इस बार भी नवंबर-दिसंबर में विदेश में आयोजित कराया जा सकता है. फिलहाल, क्रिकेट प्रेमियों को ऑफिशियली डेट का इंतजार है.

यह भी पढ़े: IND vs BAN: टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, अब हुआ फेल तो गौतम गंभीर लगा देंगे रेल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...