राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ने CPL में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 1 गेंद पर लुटा बैठा 22 रन

Published - 28 Aug 2025, 01:43 PM | Updated - 28 Aug 2025, 01:56 PM

Rajasthan Royals के गेंदबाज ने CPL में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 1 गेंद पर लुटा बैठा 22 रन

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का पिछला सीजन (2025) बेहद निराशाजनक रहा है. संजू सैमसन की कप्तानी में आरआर प्लेऑफ में पहुंचे बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वहीं इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जिसके बारे में आपने भी नहीं सोचा कि भला क्रिकेट में ऐसा भी देखने को मिल सकता है. 6 गेंदों में 6 छक्के कई गेंदबाजों के ओवर में देखने मिले.

क्या 1 गेंज में 22 रन आ सकते हैं? यह सोचकर थोड़ी देर के लिए आपका माथा चकरा सकता है. मगर यह सच है. यह शर्मनाक रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के गेंदबाज के नाम जुड़ गया है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं आखिरकार क्या है यह पूरा माजरा ?

Rajasthan Royals के इस गेंदबाज ने 1 गेंद पर लुटाए 22 रन

कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) का 13वां सीजन खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का 13वां मैच सेंट लूसिया किंग्स बनाम गुयाना अमेज़न वॉरियर्स (Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एक अजीबों-गरीब रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा का रहे ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) के नाम जुड़ गया.

क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं, मगर कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिन्हें याद कर फैंस दुखी होते हैं. ऐसा ही कुछ ओशेन थॉमस के साथ हुआ है. जिन्होंने 1 गेंद में 22 रन लुटा दिए. उनके नाम यह शर्मानाम रिकॉर्ड जुड़ गया है. जिसके वह कभी नहीं भूल पाएंगे,

ओशेन थॉमस पर लगा कलंक

दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) सेट लुसिया किंग्स का हिस्सा है. वह इस मैच में 15वां ओवर करने आए. उनके सामने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम से खेल रहे रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) बल्लेबाजी कर रहे थे. थॉमस ने ओवर की तीसरी बॉल उन्होंने नो बॉल डाली. अगली बॉल वाइड थी. फ्री हिट जारी रही. थॉमस ने फिर से नो बॉल डाली. जिसपर शेफर्ड ने डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया. इस बॉल पर 7 रन आए.

नो बॉल रतका सिलसिला यहीं नहीं रूका. अगली गेंद एक बार फिर नो बॉल डाली. रोमारियो शेफर्ड ने एक बार फिर डीप स्क्वॉयर लेग पर छक्का जड़ दिया और इस गेंद पर भी साल रन आए. इस तरह से 1 गेंद पर 22 रन देखने को मिले. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले थॉमस एक ही गेंद पर 20 से ज्यादा रन देने वाले इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

1 ओवर में खर्च किए 33 रन

ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) के लिए यह मैच किसी बुरी सपने कम नहीं होगा. कोई भी गेंदबाज नहीं चाहेंगा कि उनके खिलाफ इस तरह के शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो, लेकिन, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है यहां कुछ भी संभव है. ओशेन थॉमस को 1 गेंद पर 33 रन लुटाना भारी पड़ गया, उनके एक ओवर में कुल 33 रन आए. जिसमें 4 छक्के और 1 चौका देखने सो मिला. जबकि 3 रन अतिरिक्त No Ball के मिले और 2 सिंगल आए.

IPL में RR के लिए खेले हैं 4 मैच

ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) की IPL में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2019 और 2020 में राजस्थान का हिस्सा रहे हैं, इस दौरान 4 मुकाबले खले हैं. इस दौरान सिर्फ 4 विकेट ही अपने नाम कर सके.

वर्षटीममैच खेलेविकेटटिप्पणी
IPL 2019Rajasthan Royals45मुख्य आईपीएल डेब्यू
IPL 2020Rajasthan Royals0शामिल, लेकिन कोई मैच नहीं खेला
IPL 2021राजस्थान रॉयल्स (रिप्लेसमेंट)0टीम में थे, लेकिन मैच नहीं खेला

यह भी पढ़े : अफगानिस्तान और यूएई ट्राई सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, GT का स्टार बना कप्तान, तो KKR के खिलाड़ी को सौंपी विकेटकीपिंग

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

CPL 2025 में ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) ने 1 गेंद पर 22 देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ हैं। वे अपनी तेज़ रफ्तार और आक्रामक बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. IPL में राजस्थान के लिए खेल चुके हैं.