राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा संजू सैमसन के टक्कर का बल्लेबाज, 5.80 करोड़ की मोटी रकम देकर इस अनकैप्ड खिलाड़ी को किया मालामाल

Published - 19 Dec 2023, 01:06 PM

rajasthan royals bought uncapped player shubham dubey for 5.80 crore in ipl 2024 auction

IPL 2024 Auction: दुबई के कोका कोला एरिना में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024 Auction) के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को केकेआर ने आईपीएल के इतिहास की सबसे ऊंची बोली लगाते हुए 24. 75 करोड़ में खरीद लिया. जबकि फ्रेंचाइजियों नेअनकैप्ड प्लेयर्स को खरीदने में भी कोई कंजूसी नहीं की. घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की ओर से खेलने वाले 27 साल के भारतीय खिलाड़ी को खरीदने के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन की फ्रेंचाइजी के बीच टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ देकर बाजी मार ली. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...

IPL 2024 Auction: एक झटके में करोड़पति बना ये अनकैप्ड खिलाड़ी

IPL 2024 Auction

मिनी ऑक्शन में जैसे ही सेट नंबर-6 ओपन हुआ तो उसमें कुछ ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों के नाम सामने आए. जिन्हें खरीदने के लिए फ्रेचाइजियों ने गहरी रुची दिखाई. इन्ही में एक नाम शुभम दुबे (Shubham Dubey) का भी है. जिन्हें खरीद के लिए ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदने लिए नीलामी में अंत तक राजस्थान रॉयल्स का पीछा किया.

दिल्ली कैपिटल्स ने 5. 60 करोड़ पर आते ही शुभम दुबे का पीछा छोड़ दिया लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ देकर बाजी मार ली. शुभम RR के लिए मिडिल ऑर्डर और अंत में बल्लेबाजी करते हुए फिनिशनर की भूमिका निभा सकते हैं. हाल ही में उन्होंने विजय हजारे में जमकर रन कूटे.

कौन हैं Shubham Dubey?

इस खिलाड़ी का पूरा नाम शुभम बद्रीप्रसाद दुबे (Shubham Badriprasad Dubey) है. वह मात्र 29 साल के हैं जो घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की टीम से खेलते हैं. शुभम मिडिल ऑर्डर और मैच अंत में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच फिनिश करने का माद्दा रखते हैं. 2024 में उन्हें राजस्थान की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बता दें कि उन्होंने दुबे ने लिस्ट A में 8 और टी20 में 20 मुकाबले खेले है. जिसमें क्रमनुसार 159 और 485 रन बनाए हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में खेली थी धमाकेदार पारी

Shubham Badriprasad Dubey

बतौर इम्पैक्ट प्लेयर शुभमन ने बंगाल के खिलाफ एक मैच में 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 गेंदों पर नाबाद 58 रन जड़े थे. इस पारी में शुभम ने 3 चौके और 6 छक्के जमाए थे. उन्होंने इस साल 7 टी20 पारियों में 187 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं. आईपीएल में महंगा बिकने का कारण उनका घरेलू क्रिकेट है. उन्होंने हाल में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार क्रिकेट खेली. उनके इस प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी काफी प्रभावित हुई.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के बाद SRH ने भी बदला IPL 2024 में अपना कप्तान! भारत के सबसे बड़े दुश्मन को सौंपी टीम की कमान

Tagged:

Shubham Dubey rr IPL 2024 Auction IPL 2023 rajasthan royals
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.