IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक 10 से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस बार ज्यादातर स्टार खिलाड़ियों का बल्ला शांत रहा है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ियों का बल्ला खामोश है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि इस सीज़न राजस्थान का एक खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहा है. इससे पहले इस खिलाड़ी को कई मौके दिए गए थे. लेकिन हर बार अपने प्रदर्शन से निराश कर रहा था, जिससे फैंस भी काफी निराश थे और अलग-अलग नाम देकर ट्रोल कर रहे थे. लेकिन IPL 2024 में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
IPL 2024 में इस बल्लेबाज़ का कमाल
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला खूब धूम मचा रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 3 मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है.
- वे अब तक दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं. रियान को राजस्थान की ओर से साल 2019 से मौका दिया जा रहा था. लेकिन वे अब तक एक भी सीज़न में कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.
- पिछले सीज़न खराब प्रदर्शन को लेकर उन्हें बुरी तरीके से ट्रोल भी किया गया था. यहां तक कि उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने 'नचनिया' तक का टैग दे दिया था. लेकिन आईपीएल 2024 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.
One of the most trolled players in Social media, there were times when people used to say - "RR has 5 batters, 5 bowlers & one Riyan Parag" and now he is holding Orange Cap.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2024
This is what we call "Comeback". 🫡 pic.twitter.com/MwCn2aOIfP
सिर पर सजी ऑरेंज कैप
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रियान पराग ने सबसे मुश्किल परिस्थियों में टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
- उन्होंने इस मैच में 39 गेंद में 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. इसके अलावा वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रनों की धाकड़ पारी खेल चुके हैं.
- वहीं पहले मैच में उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 43 रनों की पारी खेली थी. पराग 3 मैच में 181 की शानदार औसत के साथ 181 रनों को अपने नाम कर चुके हैं. 1 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजा ली है.
- हैरानी कि बात तो यह है कि पिछले कुछ सालो में जिस तरह से वो निराश कर रहे थे उसे देखकर उनकी गिनती ना लोग गेंदबाजों में करते थे और ना ही बल्लेबाजों में. लेकिन उन्होंने लोगों की इस धारणा को आईपीएल 2024 के सीजन में बदलते हुए ऐसा इतिहास रचा जिसकी कोई मिसाल नहीं. आखिर कौन जानता था कि ये ऑलराउंडर ऑरेंज कैप अपने सिर सजा सकता है. लेकिन उन्होंने कमाल कर दिया.
मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 से पकड़ी लय
- आईपीएल 2024 (IPL 2024)से पहले रियान पराग (Riyan Parag)ने घरेलू टूर्नामेंट में खूब मेहनत की. उन्होंने रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में खूब पसीना बहाया और अपने बल्ले से खूब रन बनाए हैं.
- उनके लिए सैयद मुश्ताक अली सबसे ज्यादा खास रहा, जब उन्होंने टूर्नांमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 10 मैच में 85 की शानदार औसत के साथ 510 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्च स्कोर 76 रनों की नाबाद पारी खेलना रहा था.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान ने चुनी भारतीय टीम, संजू-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया विकेटकीपर