बड़ी खबर: राजस्थान रॉयल्स ने चुना अपना नया बल्लेबाजी कोच, 11 हजार रन बनाने वाले को सौंपी जिम्मेदारी 

author-image
CAH Cricket
New Update
rajasthan-royals-announce-new-batting-coach-responsibility-handed-over-to-the-vikram rathour

Rajasthan Royals: आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर सभी टीमों में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इसी के साथ सभी टीम मैनेजमेंट अपने स्टफ में भी बदलाव कर रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स ने भी नए बल्लेबाजी कोच को ढूंढ लिया है। 

विक्रम राठौर (Vikram Rathore) को आगामी सीजन के लिए राजस्थान की टीम ने बल्लेबाजी कोच के तौर नियुंक्त किया है। नए बल्लेबाजी कोच के तौर पर विक्रम राठौर के ऊपर काफी जिम्मेदारी होगी। रॉयल्स की टीम में कई युवा बल्लेबाज हैं जिनको दिशा दिखाने में अब राठौर अहम भीमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें - “कहना आसान है लेकिन…”, रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी पर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान, ट्वीट कर कही ऐसी बात

विक्रम राठौर बने Rajasthan Royals के नए बल्लेबाजी कोच

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए विक्रम राठौर को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के नए बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त कर लिया गया है। इससे पहले महीने की शुरूआत में रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को हेड कोच के रूप में टीम में शामिल किया है। राहुल द्रविड़ के टीम मैनेजमेंट में जुड़ने के साथ ही ये अटकलें लगाई जा रही थी कि विक्रम राठौर को रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुकित किया जाएगा और अब इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है। आपको बता दें विक्रम राठौर रॉयल्स के पूर्व बल्लेबाजी कोच ट्रेवर पेनी की जगह लेंगे। 

खिताब की तालाश में Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने आईपीएल के पहले ही सीजन में ट्रॉफी अपने नाम की थी उस वक्त शेन वॉर्न टीम के कप्तान थे। लेकिन उसके बाद से कई सीजन गुजर गए लेकिन आज तक राजस्थान की टीम आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई। 

नए कोच के रूप में नियुक्त हुए रहुल द्रविड़ के ऊपर अब टीम को ट्रॉफी तक ले जाने की जिम्मेदारी होगी। संजू सैमसन की कप्तानी में टीम के पास कई युवा खिलाड़ी है जो कि वक्त आने पर टीम के लिए शानदार खेल दिखा सकते हैं। 

विक्रम राठौर का करियर कैसा रहा?

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए नए बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त हुए विक्रम राठौर इससे पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच थे। उनकी कोचिंग में ही भारत ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 अपने नाम किया और इसके साथ ही साल 2023 के विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। खिलाड़ी के तौर पर उनका करियर कुछ खास नहीं रहा है। भारत के लिए उन्होंने 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और वन डे क्रिके में 7 मुकाबलों में वो भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - 147 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने आर अश्विन, अब ये रिकॉर्ड तोड़ पाना हुआ नामुमकिन

rajasthan royals IPL 2025 Vikram Rathore