राजस्थान रॉयल्स की कम नहीं हो रही परेशानी, अब खुद टीम से ही जुड़े इस बड़े पदाधिकारी ने फ्रेंचाइजी पर लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप

Published - 22 Apr 2025, 12:00 PM

rajasthan royals ,  jaideep bihani ,  rca

Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पहले तो टीम खराब प्रदर्शन कर रही है। इसके बाद उनके कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण लीग से बाहर होने की तलवार लटक रही है। इन सबके बीच अब राजस्थान पर मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में हार के बाद हुआ है। अब मामला क्या है, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Rajasthan Royals पर मैच फिक्सिंग का आरोप

The name of the new captain of Rajasthan Royals has been revealed before IPL 2025 Not Sanju Samson but this player can take command

दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के संयोजक जयदीप बिहानी ने हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार पर सवाल उठाए थे। उनका कहना है कि राजस्थान की टीम खेल परिषद और बीसीसीआई से मिलीभगत करके मैच में धोखाधड़ी कर रही है। साथ ही उनका मानना ​​है कि टीम हार के लिए मैच फिक्स कर रही है। अब गुलाबी जर्सी वाली टीम ने इस पर अपना जवाब दिया है।

Rajasthan Royals ने आरोपों से किया इनकार

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) प्रबंधन ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है। टीम के वरिष्ठ अधिकारी दीप रॉय ने जयदीप बिहानी के बयान को झूठा और निराधार बताया है। इन आरोपों के बारे में आरआर प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा, "हम इन सभी आरोपों को खारिज करते हैं। इस तरह के बयान न केवल भ्रामक हैं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स टीम, आरएमपीएल, राजस्थान रॉयल्स स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई की प्रतिष्ठा को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने क्रिकेट के खेल की अखंडता को कलंकित किया है। राजस्थान टीम ने स्पष्ट किया कि वे टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"

Rajasthan Royals 2 रन से हारा

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। आरआर को 6 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे और आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे। राजस्थान के बल्लेबाज आवेश खान के सामने संघर्ष करते रहे और अंततः 178 रन ही बना पाए।

ये भी पढिए : मोहम्मद शमी के बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर पत्नी का गंभीर आरोप, शादीशुदा होने के बाद दूसरी महिलाओं से बनाता है संबंध

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर