Rajasthan Royals ने विदेशों में की एक नई शुरूआत, इस अकादमी का किया शुभारंभ, महिलाओं के लिए खास सुविधा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
rajasthan royals launch academy

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) स्पोर्ट्स ग्रुप की IPL फ्रेंचाइजी ने अपने फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी दी है. फरवरी में मेगा ऑक्शन होने की खबर लगातार सामने आ रही है. जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. क्योंकि इस बार ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है. लेकिन, उससे पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने फैंस को क्या गुड न्यूज दी है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

राजस्थान ने खोली नई अकादमी

rajasthan royals

दरअसल फ्रेंचाइजी ने हाल में कॉर्नवेल में एक क्रिकेट अकादमी के शुभारंभ की अनाउंसमेंट की है. ये अकादमी ट्रूरो स्कूल में खोली जाएगी. बताया जा रहा है कि RRCA उन लड़कों और लड़कियों को कोचिंग देगा जो कॉर्नवेल के होंगे और जिनके पास कम उम्र में अकादमी के साथ नामांकन करने का मौका होगा. इन सभी बच्चों को माइनर काउंटी, काउंटी, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च श्रेणी के खिलाड़ियों के तौर पर ट्रेंड किया जाएगा.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस फ्रेंचाइजी की ओर से खोली गई यह पहली अकादमी नहीं है बल्कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने देश-विदेश में ऐसी कई क्रिकेट अकादमी ओपन कर चुकी है. इस बारे में कोर्निश क्रिकेट कंपनी के मुख्य कोच सीन हूपर का कहना है कि यह अवसर कॉर्नवाल में क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिए एक संभावित गेम चेंजर है.

क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का है सही मौका

rajasthan royals-truro school

सीन हूपर ने अकादमी के बारे में बात करते हुए कहा,

"यह वास्तव में कोर्निश युवाओं को विश्व भर में क्रिकेट सुपरस्टार बनने की दिशा में काम करने का बेहतरीन अवसर है. मैं विशेषज्ञ कोचों की अपनी टीम के साथ जाने का इंतजार नहीं कर सकता और यह कार्यक्रम क्रिकेट के विकास के लिए सबसे आगे है."

चौंकाने वाली बात तो यह है कि आईपीएल का महिला संस्करण नहीं है. जबकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने खास शुरूआत करते हुए महिला खिलाड़ियों को भी इस प्रोग्राम में जुड़ने का मौका दिया है. फ्रेंचाइजी की ओर से उठाया गया ये कदम वाकई काफी सराहनीय हैं.

आईपीएल टूर्नामेंट में ऐसा रहा है फ्रेंचाइजी का सफर

Rajasthan Royals IPL Record

आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने जीता था. इसके बाद 12 साल से टीम इस टाइटल को दोबारा अपने नाम नहीं कर सकी है. साल 2016 और 2017 में इस फ्रेंचाइजी को कुछ बड़े मसलों के चलते टूर्नामेंट में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली थी. लेकिन, दो साल बैन झेलने के बाद टीम की वापसी हुई थी. इस समय फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 की तैयारियों में जोरो-शोरो से लगी है.

rajasthan royals IPL 2022