IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस साल सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़) का नाम शामिल है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी को ऐसे खिलाड़ियों की तलाश है जिसके जरिए टीम को संतुलन मिल सके.
इसके लिए टीम को शानदार मध्यक्रम बल्लेबाजों के साथ ही प्रतिभाशाली गेंदबाजों की भी जरूरत है जो अच्छा प्रदर्शन करें और ट्रॉफी जीतने में फ्रेंचाइजी की मदद भी करें. पिछले साल टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इसलिए टॉप-4 में भी राजस्थान जगह नहीं बना सकी थी. संजू सैमसन की कप्तानी से पहले टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथ में थी. लेकिन, दोनों की ही कप्तानी में टीम का ओवरऑल प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
हालांकि इस साल मेगा ऑक्शन के चलते सभी टीमों को सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति थी. ऐसे में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया. लेकिन, मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी की नजर नए बेहतरी खिलाड़ियों पर टिकी होगी. हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टारगेट कर सकती है.
डेविड मलान
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं डेविड मलान (Dawid Malan) की जिन्हें पिछले साल पंजाब किंग्स की ओर से पहले चरण में खेलते हुए देखा गया था. ये उनका डेब्यू सीजन था. लेकिन, दूसरे चरण में उन्होंने हिस्सा लेने से मना कर दिया था. 15वें सीजन में उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन 2022 से पहले ही रिलीज कर दिया गया है.
टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार मलान का इस फॉर्मेट में शानदार औसत है. हालांकि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में उन्हें ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं रहा है. लेकिन, मलान इस फॉर्मेट के बड़े प्लेयर माने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी टॉप पोजिशन हासिल की थी.
इसके अलावा बात करें फ्रेंचाइजी की तो टीम का टॉप ऑर्डर काफी कमजोर रहा है. ऐसे में मलान टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. ये बड़ी वजह है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) उन्हें मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है.
रॉबिन उथप्पा
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को 3 करोड की बोली पर अपनी टीम में शामिल किया था. इस कीमत को उन्होंने दूसरे चरण में बखूबी अदा किया और टीम को चौथा खिताब दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. हालांकि इस टूर्नामेंट के पहले चरण में मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा नहीं जताया. लेकिन, दूसरे चरण में जब सुरेश रैना को इंजरी हुई तो रिप्लेसमेंट के तौर पर उथप्पा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला.
इस मौके का सही फायदा उठाते हुए उन्होंने बतौर बल्लेबाज खुद को मिडिल ऑर्डर में साबित किया और चेन्नई को चैंपियन बनाने में भी अपनी भूमिका निभाई. पूरे सीजन में उथप्पा को 4 मैच के अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका दिया था. इस दौरान उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए थे.
हालांकि मेगा ऑक्शन 2022 से पहले उन्हें इस साल चेन्नई टीम ने रिलीज कर दिया है. यानी कि नीलामी में उथप्पा भी होंगे. RR की बात करें तो टीम का मध्यक्रम बेहद कमजोर रहा है. जिसमें उथप्पा शानदार भूमिका निभा सकते हैं. इसलिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) उन्हें ऑक्शन में टारगेट कर सकती है.
चेतन सकारिया
बाएं हाथ के मध्यम-तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) का बेस प्राइज 20 लाख रूपये था. लेकिन, जिस तरह से इंटरनेट पर उनकी चर्चा हुई उसने उनके प्राइज को और भी ज्यादा बढ़ा दिया था. यह बड़ा कारण था कि 2021 की नीलामी में RR ने सकारिया को 1.2 करोड़ में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने खुद को साबित भी किया और पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया. यूएई में भले ही वो ज्यादा निर्णायक भूमिका नहीं निभा सके.
लेकिन, अपनी तेज गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों के भी पसीने छुड़ा दिए. पहले चरण में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया. उन्होंने नीलामी में मिली कीमत को जाया नहीं जाने दिया था. राजस्थान के लिए 12 मैचों में 30.42 की औसत और 8.19 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए.
अपने इसी प्रदर्शन के चलते वो जमकर चर्चाओं में रहे. इसके बाद उन्हें बीते साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए सीमित ओवरों में डेब्यू करने का भी मौका मिला. इसलिए मेगा ऑक्शन 2022 में एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) चेतन सकारिया को टारगेट कर सकती है.
कार्तिक त्यागी
युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने आईपीएल में पिछले सीजन हर किसी को प्रभावित कर दिया था. इसके बाद उनकी जमकर चर्चा हुई थी. खासकर पंजाब किंग्स के साख खेले गए मैच में उन्होंने जो कमाल की गेंदबादी की थी उसने हर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. उन्होंने पिछले साल पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में 4 रन बचाए थे.
डेथ ओवरों में जिस तरह की उनकी समझदारी और घातक प्रदर्शन रहा है उसने मैनेजमेंट का भी ध्यान खींचा था. उन्होंने बीते साल कुल 14 मैच खेले था. जिसमें 8.85 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए 13 विकेट झटके थे. इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी उनकी अलग ही छाप रही है.
ऐसे में जाहिर सी बात है कि RR अपने ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जाने नहीं देगी. उनके आंकड़ों और प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) एक बार फिर कार्तिक त्यागी को IPL 2022 मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है.
जयदेव उनादकट
भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) कई साल से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं. उनका नाम आईपीएल इतिहास के महंगे खिलाड़ियों में दर्ज है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इल खिलाड़ी को भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन, आईपीएल में राजस्थान कई बार उन पर भरोसा जता चुकी है.
साल 2017 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPSG) के लिए 12 मुकाबले खेलते हुए उनादकट ने 24 विकेट हासिल किए थे. उनकी इसी प्रतिभा को देखते हुए RR ने साल 2018 में उन्हें 11.5 करोड़ की मोटी रकम में बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ा था. लेकिन, इस सीजन में वो सिर्फ 11 विकेट ही ले सके थे. 2019 के बाद उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था.
लेकिन, 3 करोड़ की नीलामी में वापस उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा. आईपीएल 2021 में ज्यादा मौके तो नहीं दिए गए. लेकिन. जितने भी मैच में उन्हें उतारा गया उसमें उन्होंने लगभग अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि इस साल ऑक्शन 2022 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है. लेकिन, उम्मीद है कि नीलामी में एक फिर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) उन्हें टारगेट कर सकती है.