राजस्थान की दूसरी खिताबी जीत के रास्ते का कांटा बन रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, मैनेजमेंट को उठाने होंगे सख्त कदम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rajasthan Royals can lose second trophy because of these 3 players

Rajasthan Royals: आईपीएल 2022 के इस सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम के पास बैटिंग ऑर्डर में कमाल के बल्लेबाज हैं. इस साल मेगा ऑक्शन में इस फ्रेंचाइजी ने कमाल के खिलाड़ियों को लिया है जो लगातार शानदार प्रदर्शन भी रहैं और जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस साल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ट्रॉफी जीत की बड़ी दावेदार मानी जा रही है.

अभी तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में पिंक आर्मी ने एक ही बार इस टाइटल को अपने नाम किया है. साल 2008 में इस टूर्नामेंट के पहले सीजन को इस टीम ने अपने नाम किया था. इसके बाद एक बार भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस खिताब को अपने नाम करने में सफल नहीं हो सकी है.

हालांकि इस बार टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन है जो टीम को ट्राफी जिताने की काबिलियत रखते हैं. लेकिन, इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो दूसरी ट्रॉफी की जीत में टीम के रास्ते का रोड़ा भी बन सकते हैं. आज हम अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही तीन खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के चैंपियन बनने के रास्ते का कांटा साबित हो सकते हैं.

1. रियान पराग

Riyan Parag

इस लिस्ट में पहला नाम ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) का आता है जो पिछले तीन साल से इस फ्रेंचाइजी के साथ हैं और इस सीजन लगभग हर मैच में उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है. आईपीएल 2022 के 15वें एडिशन में 26 अप्रैल को उन्होंने एक शानदार अर्धशतकीय पारी आरसीबी के खिलाफ खेली थी और पिंक आर्मी की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी. बल्लेबाजी के साथ फिल्डिंग में भी खास योगदान दिया था.

लेकिन, रियान पर वो कहावत फिट बैठती है (चार दिन की चांदनी फिर अंधेरा पाक). ऐसा इसलिए क्योंकि उनके खेल में वो निरतंरता नजर नहीं आई है. इस सीजन में उनकी इस एक पारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी 7 मैचों में उन्होंने काफी ज्यादा निराश किया है. पराग राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी फॉर्म पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और कई बार मुश्किल समय में उन्होंने खराब प्रदर्शन किया भी है.

अभी तक 8 मैच में 20 की बेहद खराब औसत से उन्होंने सिर्फ 108 रन बनाए हैं और सिर्फ 1 सफलता उनके हाथ लगी है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि कभी भी राजस्थान रॉयल्स को धोखा दे सकते हैं और टीम के ट्रॉफी जीतने के रास्ते में रोड़ा भी बन सकते हैं.

2. ट्रेंट बोल्ट

Trent Boult

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का आता है जिन्होंने शुरूआत काफी शानदार अंदाज में की थी. बोल्ट एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और लंबे समय से आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा भी हैं. इस लीग की हर परिस्थितियों से वाकिफ हैं. लेकिन, इन दिनों डेथ ओवर में उन्हें औने-पौने बल्लेबाज भी निशाने पर ले रहे हैं और इसलिए बोल्ट काफी महंगे भी साबित हो रहे हैं.

नई गेंद से विकेट निकालने के साथ ही ट्रेंट बोल्ट जमकर रन लुटा रहे हैं. लेकिन, संजू सैमसन और मैनेजमेंट उन पर बार-बार भरोसा जता रहा है. अगर ऐसा ही हाल रहा है तो कभी भी राजस्थान रॉयल्स के हाथ से मैच निकल सकता है. अभी तक 7 मैच में 8.56 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 7 विकेट लिए हैं और डेथ ओवर में जमकर पिच भी रहे हैं. उनके इन आंकड़ों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की दूसरी ट्रॉफी की जीत में ट्रेंट बोल्ट भी विलेन बन सकते हैं.

3. संजू सैमसन

Sanju Samson

तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में खुद टीम के कर्ताधर्ता कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) आते हैं. इस सूची में ये नाम देखकर आपको अजीब जरूर लगेगा. लेकिन, सच्चाई यही रही है कि मुश्किल परिस्थिति में हमेशा ही संजू सैमसन का बल्ला फ्लॉप रहा है. जब टीम के लिए रन बनाने की जिम्मेदारी आती है तो तो कुछ बड़े शॉट खेलकर सैमसन आपना विकेट गंवा देते हैं. जो दिग्गजों को भी चुभता रहा है.

कई बारा राजस्थान (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन ने बीच मजधार में टीम को डूबती नईया में छोड़ा है. अच्छी शुरूआत का फायदा उठाना तो सैमसन जानते हैं. लेकिन, फंसे हुए मैच को किस तरह से निकालना है इसके बारे में उन्हें धीरज से सोचने की

जरूरत है. इस सीजन की बात करें तो अभी तक कप्तान संजू सैमसन ने 8 मैच खेले हैं और 32.57 की औसत से 228 रन बनाए हैं. सैमसन भले ही एक अटैकिंग औक मैच विनर प्लेयर हैं. लेकिन, काजस्थान रॉयल्स की ट्रॉफी की जीत में तीसरे बड़ा कांटा साबित हो सकते हैं.

rajasthan royals Sanju Samson Trent Boult Riyan Parag