GT के खिलाफ Rajasthan Royals से हुईं ये 3 बड़ी गलतियां, वरना मिल जाता फाइनल का टिकेट

author-image
Mohit Kumar
New Update
3 reasons of Rajasthan Royals Defeat in Qualifier-1 vs GT

GT vs RR: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में 7 विकेटों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर संजू सैमसन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।

जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए राजस्थान ने अपने कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर की पारियों की बदौलत बोर्ड पर 188 रन लगा दिए थे, लिहाजा गुजरात को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला था। राजस्थान इस बड़े लक्ष्य का बचाव करने में पूरी तरह से नाकाम हुई है। क्योंकि गुजरात ने सिर्फ 3 विकेट गंवा कर इस लक्ष्य कोहासिल कर लिया। आइए जानते हैं GT vs RR मैच में राजस्थान रॉयल्स से कौन सी 3 बड़ी गलतियां हुई है।

1. मिडल ओवर्स में धीमी गति से बनाए रन

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बल्लेबाजी के 2 स्तम्भ माने जाने वाले कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर ने मैच में शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा किया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमर्श: 47 और 89 रन बनाए हैं। जिसकी बदौलत राजस्थान ने 188 रनों का आंकड़ा हासिल किया। लेकिन इन 2 बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी अहम योगदान देने में कामयाब नहीं हो पाया।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में छोटी बाउंड्री होने के कारण रन आसानी से बनते हैं। लेकिन एक अच्छी शुरुआत के बाद मिडल ओवर के दौरान राजस्थान (Rajasthan Royals) के रनों पर पुर तरह ब्रेक लग गया था। 7 से 15 ओवर के बीच रॉयल्स की टीम ने सिर्फ 7.5 रन प्रतिओवर की गति से रन बनाए। अगर इस मौके पर ज्यादा रन बनते तो टीम के स्कोर में 15 से 20 रनों का इजाफा हो सकता था।

2. चहल-अश्विन की स्पिन जोड़ी ने नहीं चटकाए विकेट

Ashwin and Chahal, Royals' new spinning heartbeat | Cricket - Hindustan Times

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की हार की दूसरी सबसे बड़ी वजह उनके स्पिन गेंदबाजों का विकेट नहीं चटकाना रहा है। इस टूर्नामेंट में सबसे घातक स्पिन गेंदबाजी की जोड़ी युजवेन्द्र चहल और रविचंद्रन अश्विन गुजरात के खिलाफ एक भी विकेट हासील करने में कामयाब नहीं हो पाए। ये राजस्थान की हार की मुख्य वजह माना जा सकता है।

अबतक आईपीएल 2022 के मैच में चहल और अश्विन की जोड़ी ने विकेट चटकाकर मैच का रुख राजस्थान की ओर मोड़ा है, इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण के तौर पर कोलकाता के खिलाफ मैच को लिया जा सकता है। जहां अश्विन ने आंद्रे रसल का विकेट लिया और अंत में चहल ने हैट्रिक लेकर राजस्थान की जीत सुनिश्चित कर दी थी। लेकिन इस मैच में इन 2 स्पिन धुरंधरों का विकेट नहीं लेना राजस्थान (Rajasthan Royals) की हार का मुख्य कारण बन गया है।

3. गेंदबाजी में दिखी अनुशासन की कमी

आईपीएल 2022 के सबसे मजबूत गेंदबाजी क्रम माने जाने वाले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से इस मैच में कई बड़ी गलतियां हुई है। अबतक सीजन में शानदार अनुशासन से गेंदबाजी कर रहे इस टीम के गेंदबाजों में मैच में अनुशासन की कमी नजर आई आई। ये तथ्य इस बात से स्पष्ट होता है कि राजस्थान ने गुजरात को 13 रन एक्स्ट्रा के तौर पर दिए हैं।

एक्स्ट्रा के रूप में दिए गए ये 13 रन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को काफी चुभ भी रहे होंगे। इन एक्स्ट्रा में से टीम ने 11 रन वाइड के दिए हैं, इससे अनुशासन की कमी का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा ओबेड मैकोय ने काफी सारे फुल टॉस भी तोहफे के रूप में दिए, जिन पर रन बनाना बेहद आसान था। गेंदबाजी के इस लचर प्रदर्शन के चलते 189 रनों का लक्ष्य गुजरात ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल किया।

IPL 2022 IPL 2022 update IPL 2022 latest News GT vs RR Gt vs RR IPL 2022 GT vs RR Qualifier 1 IPL 2022 GT vs RR Qualifier 1 GT vs RR Qualifier 1 Eden Gardens GT vs RR Latest News GT vs RR Latest update