संजू सैमसन को इस वजह से रिटेन करने को तैयार नहीं राजस्थान, फ्रेंचाइजी की गंदी राजनीति की खुली पोल
Published - 31 Aug 2025, 01:26 PM | Updated - 31 Aug 2025, 11:34 PM

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के 19वें सीजन में शुरु होने में अभी लंबा समय बाकी है, लेकिन उससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्हें लेकर खबरें यह कि फ्रेंचाइजी संजू को रिलीज करने का मन बना चुकी है. वहीं दूसरी ओर कप्तान संजू सैमसन ने टीम (राजस्थान रॉयल्स) से खुद मांग की है कि उन्हें ऑक्शन में जाने दिया जाए.
जिससे यह साफ होता है कि दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं है. मगर रिपोर्ट की मानें तो अंदर की बात कुछ और ही है. संजू सैमसन फ्रेंचाइजी की राजनीति का मोहरा बनते दिख रहे हैं. फ्रेंचाइजी उनकी जगह किसी और प्लेयर को कप्तान बनाना चाहती है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
क्या राजस्थान रॉयल्स Sanju Samson को करेगी रिटेन ?
संजू सैमसन (Sanju Samson) साल 2013 से इस टीम का हिस्सा हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी ने साल 2021 में कप्तान के रूप में चुना. संजू की कप्तानी में राजस्थान कोई टाइटल नहीं जीत सकी है. साल 2025 में टीम को बुरे दौर का सामना करना पड़ा. हालांकि संजू चोटिल होने की कप्तानी में राजस्थान के पूरे सीजन में कप्तानी नहीं कर सके. उन्होंने कप्तान के रूप में 9 मैच खेले. जबकि संजू ने 6 कप्तान के रूप में मैच खेले.
उनरी गैर हाजिर में 8 मैच में रियान पराग को कप्तानी करते हुए देखा गया था. ओवर ऑल टीम के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान ने 14 मैच खेले. जिसमें से 4 जीत और 10 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस खराब प्रदर्शन के बाद खबरे सामने आई थी कि आगामी सीरीज से पहले संजू को रिलीज किया किया जा सकता है.
इस खिलाड़ी की वजह से संजू पर गिर सकती है गाज
संजू सैमसन ने बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स (RR) को IPL 2022 में फाइनल तक पहुँचाया था. उसके बाद से संजू सैमसन अपनी कप्तानी से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. पिछना सीजन काफी निराशाजनक रहा. ऐसे में फ्रेंचाइजी नए कप्तान के साथ जाने का मन बना चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रैंचाइज़ी मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को कप्तानी में आगे बढ़ाना चाहती है.
टीम मैनेजमेंट रियान पराग को कप्तान के तौर पर रिटेन करना चाहती है. टीम मैनेजमेंट रियान पराग लंबे समय का कप्तान देख रही है. वह महज 23 साल के हैं. संजू सैमसन की गैर-हाजिरी में 8 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में असम के लिए कप्तानी करते हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल में फुल टाइम कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है.
क्या टीम के इस फैसले से पड़ चुकी है फुट ?
ऑक्शन से पहले रणनीतिया तैयार हो चुकी होती किस प्लेयर को रिटेन करना और किसे रिलीज ? वहीं राजस्थान रॉयल्स रियान पराग को नए कप्तान के चलते संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिलीज करने का मन बना चुकी है. सुत्रों की माने तों रियान पराग को कप्तान बनाए जाने से खिलाड़ी खुश नहीं है.
इससे पहले ऐसी ही कुछ जब देखने को मिला था. जब मुंबई ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान चुना. सीनियर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
Tagged:
Sanju Samsonऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर