RR vs RCB: आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए अपने तीनों मुकबाले में जीत हासिल कर चुकी राजस्थान रॉयल्स चौथा मैच शनिवार 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंर्जस बैंगलुरु के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेलेगी. आरसीबी लगातार 2 मैच हार कर आ रही है. ऐसे में मुकाबला कड़ा होने वाला है.
इस मैच में आरसीबी अपने प्रदर्शन से सीज़न की दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपनी चौथी जीत की तलाश में होंगे और अंक तालिका में वे इस जीत के साथ नंबर 1 पर भी पहुंचना चाहेंगे. ऐसे में वे इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकते हैं.
RR vs RCB: जोस बटलर पर खड़े हुए सवाल
- आरसीबी के खिलाफ कप्तान संजू सैमसन अपनी सलामी जोड़ी में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे. वे एक बार फिर जोस बटलर और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताना चाहेंगे.
- ऐसे में आरीसीबी के खिलाफ दोनों की जोड़ी एक बार फिर से मैदान पर नज़र आएगी. हालांकि दोनों ने अब तक खेले गए 3 मैच में एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है.
- मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में जायसवाल ने 10 और बटलर ने 13 रन बनाए थे.
संजू सैमसन के अलावा ये बल्लेबाज़ मज़बूत करेंगे मध्यक्रम
- नंबर 3 पर संजू सैमसन एक बार फिर मैदान पर मोर्चा संभाल सकते हैं. संजू ने सीज़न के पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक जमाया था.
- वहीं पिछले मुकाबले में उन्होंने 12 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा नंबर 4 पर खतरनाक फॉर्म में चल रहे रियान पराग मोर्चा संभालेंगे. पराग अब तक खेले गए 3 मैच में 2 अर्धशतक जमा चुके हैं.
- मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में पराग ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी. नंबर 5 पर शिमरोन हेटमायर और नंबर 7 पर ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है.
RR vs RCB: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम शामिल
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा सीनियर गेंदबाज़ आर अश्विन और युज़वेंद्र चहल के कंधो पर होने वाला है. दोनों गेंदबाज़ इस सीज़न किफायती गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
- चहल ने पिछले मुकाबले में 3 विकेट भी हासिल किया था. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर और आवेश खान के हाथ में होने वाला है. ये तीनों गेंदबाज़ इस सीज़न राजस्थान के लिए अहम भूमिका में है.
- बोल्ट ने भी मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में केवल 22 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. इसके अलावा बर्गर को भी 2 सफलता मिली थी, जबकि आवेश डेथ ओवर में किफायती गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
RR vs RCB: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, (शुभम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर)
ये भी पढ़ें: 11 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले आखिर कौन हैं आशुतोष शर्मा? जो पंजाब को जिताकर रातों-रात बन गए क्रिकेट स्टार