अर्शदीप सिंह का करियर बर्बाद करने आया 18 साल का गेंदबाज, बनेगा भारत का दूसरा जहीर खान, इस सीरीज में डेब्यू देंगे अगरकर!

Published - 13 Dec 2023, 06:27 AM

arshdeep singh

भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को साल 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई थी। भारतीय टीम प्रबंधन ने अर्शदीप सिंह को अपने काबिलियत साबित करने के काफी मौके दिए। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में खराब प्रदर्शन कर उन्होंने सभी को खासा निराश किया। लिहाजा, अब अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का भारतीय टीम से पत्ता कटता नजर आ रहा है। मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर 18 साल के युवा खिलाड़ी को अर्शदीप सिंह की जगह टीम में शामिल कर सकते हैं।

Arshdeep Singh की टीम में जगह पर मंडराए खतरे के काले बादल!

Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मुकाबला जुलाई 2022 में खेला था। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत शानदार की थी। लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख सके और उनके प्रदर्शन ग्राफ में गिरावट आने लगी। कई महीनों तक उन्हें टीम से बाहर रखा गया।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में उनको मौका दिया गया, जिसका फायदा उठाने में वह नाकाम रहें। उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया। इसके बाद से ही अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर संकट में नज़र आ रहा है। इसी बीच 18 साल के तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने अर्शदीप सिंह की जगह लेने के लिए दावेदारी ठोक दी है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Arshdeep Singh को कर सकता है यह युवा गेंदबाज रिप्लेस

दरअसल, दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप 2023 खेला जा रहा है, जिसमें तेज गेंदबाज राज लिम्बानी का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की है। इसी वजह से वह टूर्नामेंट में अब तक सबसे विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

राज लिम्बानी ने तीन मुकाबलों की तीन पारियों में 10.30 की औसत से 10 विजेट विकेट ली है। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 3.53 का रहा। वहीं, नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में राज लिम्बानी ने 13 रन देते हुए सात विकेट झटकाई। ऐसे में प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें राष्ट्रीय टीम में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जगह मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team team india Ajit Agarkar Arshdeep Singh Raj Limbani
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर