टीम इंडिया को आज यानी 12 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया को दीपक चाहर के रूप में झटका लगा है. दरअसल, पारिवारिक कारणों से (Deepak Chahar) इस दौरे पर नहीं आए हैं. बता दें कि इस तेज गेंदबाज के साथ एक ऐसी समस्या पहले भी हो चुकी है इस वजह से वह कई बार बीच में ही टीम का साथ छोड़ चुके हैं. इस वजह से भारतीय टीम को कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब ये दिक्कत जल्द ही ख़त्म हो सकती है. इसका कारण है कि भारत को एक ऐसा गेंदबाज मिल गया है, जिसका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इस गेंदबाज के प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं.
टीम इंडिया में Deepak Chahar के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी
दरअसल, जिस खिलाड़ी को दीपक चाहर (Deepak Chahar) के लिए खतरा बताया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि 18 साल के राज लिंबानी हैं. आपको बता दें कि राज लिंबानी भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, जो इस समय दुबई में एशिया कप 2023 खेल रही है. इस टूर्नामेंट में आज यानी 12 दिसंबर को भारत बनाम नेपाल के बीच मैच खेला गया. भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीता. इस मैच को जिताने में राज लिम्बानी का बेहद अहम योगदान रहा. इस मैच में तेज गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
राज लिम्बानी ने सिर्फ 13 रन देकर झटके 7 विकेट लिए
मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे राज लिम्बानी ने पूरी तरह से सही साबित कर दिया. उन्होंने महज 1.40 की इकॉनमी से रन खर्च कर 7 नेपाली बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए 7 विकेट लिए. भारतीय तेज गेंदबाज ने 9.1 ओवर फेंके, जिसमें 3 मेडन ओवर थे. 18 साल के इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा.
आपको बता दें कि अगर ये गेंदबाज ऐसा ही प्रदर्शन बरकरार रखता है तो जल्द ही सीनियर भारतीय टीम में एंट्री कर सकता है. हालांकि, अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया को कई गेंदबाजों का पत्ता कट सकता है. इनमें दीपक चाहर (Deepak Chahar)का नाम भी शामिल है.
राज लिम्बानी की बदौलत भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
राज लिम्बानी की वजह से नेपाल की टीम महज 22 ओवर में हार गई. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 52 रन बनाए. 7 विकेट लेकर अहम योगदान दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट खोए महज 7.1 ओवर में जीत हासिल कर ली. भारत के लिए अर्शिन कुलकर्णी ने 30 गेंदों में 43* और आदर्श सिंह ने 13 गेंदों में 13* रन बनाए.
ये भी पढ़ें: भारत को मिल गया रिंकू सिंह से भी खतरनाक फिनिशर, हार्दिक पंड्या भी जल्द होंगे टीम इंडिया से बाहर!