सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के ग्रुप चरण में आज यानि 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ और ओडिशा के बीच रविवार को तगड़ा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में चंडीगढ़ के ऑलराउंडर राज बावा (Raj Bawa) ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने बतौर बल्लेबाज टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी की।
टॉस जीतकर ओडिशा की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, लेकिन भगमेन्दर बलबीर और राज बावा की विस्फोटक पारी के दम पर टीम 180 रन का टारगेट निर्धारित करने में सफल हुई।
Raj Bawa ने चंडीगढ़ के लिए खेली ताबड़तोड़ पारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में राज बावा अंगद चंडीगढ़ की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं 16 अक्टूबर को ओडिशा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी चंडीगढ़ टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम के सलामी बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। इनके अलावा शिवम भांबरी, अंकित कौशक और गौरव पूरी क्रमश: 13, 38 और 6 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
भगमेन्दर बलबीर ने भले ही 59 रन की पारी खेली, लेकिन इस स्कोर को हासिल करने के लिए उन्होंने 41 गेंद इस्तेमाल की। जहां टीम के सभी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, वहीं राज बावा (Raj Bawa) टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने अंतिम ओवरों में तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए महज 17 गेंदों पर 40 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी को देखने के बाद अब फैंस का कहना है कि टीम इंडिया को दूसरा हार्दिक पांड्या मिल गया। बता दें कि पिछले कुछ मैचों में हार्दिक ने भी डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई।
Raj Bawa के रूप में टीम इंडिया को मिला दूसरा हार्दिक पांड्या
पिछले कुछ समय से राज बावा (Raj Bawa) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके पास मीडियम तेज बॉलिंग के साथ-साथ मिडिल और डेथ ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। यह खिलाड़ी साल 2022 में टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाले खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से अपनी टीम के लिए कई मैच जीते हैं।
उन्हें हाल ही में इंडिया ए बनाम न्यूजीलैंड ए टीम सीरीज का हिस्सा बनाया गया था। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि भारतीय बोर्ड राज बावा को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बैक-अप के तौर पर तैयार करने का सोच रही है। उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय चयनकर्ता राज अंगद बावा को आजमाना चाहते हैं।