Team India: विश्व क्रिकेट के मौजूदा दौर के बेहतरीन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम सबसे पहले आएगा। बेन स्टोक्स तीनों फॉर्मेट में इंग्लिश टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं। इस समय हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में बेन स्ट्रोक्स की तरह काम करते हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सीमित ओवरों के क्रिकेट में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलते हैं। ऐसे टेस्ट क्रिकेट में भारत को उनकी कमी हमेशा खलती है। लेकिन बहुत जल्द भारत की यह समस्या खत्म हो जाएगी। वह कैसे आइये आपको बताते है
हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते
मालूम हो कि हार्दिक पांड्या जब से चोटिल होकर मैदान पर लौटे हैं, तब से वह वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेलते हैं. हार्दिक पांड्या चोट के कारण टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं। मौजूदा डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं। इस चीज की कमी का खामियाजा भारतीय टीम को भी भुगतना पड़ रहा है. हार्दिक पांड्या ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। इसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को इस्तेमाल किया। लेकिन शार्दुल ठाकुर इस रोल में कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन अब यह समस्या बहुत जल्द खत्म होने वाली है
वर्ल्ड कप में राज बावा ने शानदार प्रदर्शन किया
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की जगह भारत को एक नया खिलाड़ी मिल गया है, आपको बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राज बावा हैं। राज बावा का प्रदर्शन शानदार रहा है। 20 साल का यह युवा खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आ सकता है. आपको बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो रहे राज अंगद बावा ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
बावा ने युगांडा के खिलाफ नाबाद 162 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी। विश्व कप में खेले गए कुल 6 मैचों की 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 63 की औसत और 100.80 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। बावा विश्व कप में भारत के दूसरे सफल बल्लेबाज थे। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मैचों में 16.16 की औसत और 4.50 की इकॉनमी से कुल 9 विकेट लिए।
राज बावा बहुत जल्द Team India में डेब्यू कर सकते
यही नहीं अंगद राज बावा को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया ए में चुना गया था। यहां भी राज बावा ने शानदार परफॉर्मेंस दी। सबका ध्यान उसकी ओर खिंच गया। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत के पास बंस्ट्रोक्स के रूप में राज बावा जैसा ऑलराउंडर है, जो आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी को पूरा कर सकता है.
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा हुए फेल तो विराट कोहली ने संभाली कप्तानी, मुंह देखते रह गए हिटमैन, VIDEO हुआ वायरल