शिवम मावी को LSG में रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, स्टार भारतीय गेंदबाज का भाई लिस्ट में शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shivam Mavi को LSG में रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, स्टार भारतीय गेंदबाज का भाई लिस्ट में शामिल

Shivam Mavi: एलएसजी ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत के बाद टीम को बड़ा झटका लगा. दरअसल, शिवम मावी चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि मावी ने चोट के कारण अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में वह आने वाले मैचों को भी मिस करने वाले थे।

ऐसे में एलएसजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. अब वह इस टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. लेकिन बड़ा सवाल होगा कि एलएसजी उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किस गेंदबाज को टीम में शामिल करेगी . एलएसजी के पास शिवम के रिप्लेसमेंट के तौर पर 3 विकल्प हैं, जिन्हें टीम बतोर रिप्लेसमेंट अपने साथ शामिल कर सकती है. आइए जानते कौन हैं ये तीन विकल्प

ये तीन गेंदबाज ले सकते हैं एलएसजी में Shivam Mavi की जगह

मोहम्मद कैफ

एलएसजी बंगाल के गेंदबाज मोहम्मद कैफ शिवम मावी (Shivam Mavi) के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है. आपको बता दें कि कैफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई हैं. शमी की तरह वह भी बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. कैफ ने हाल ही में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी सीज़न में बंगाल के लिए पदार्पण किया.

कैफ ने डेब्यू सीजन में ही शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 6 मैचों में कुल 17 विकेट लिए. ऐसे में वह शिवम मावी की जगह सही विकल्प हो सकते हैं. कैफ को आईपीएल 2024 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. इनकी बिक्री कीमत महज 20 लाख रुपये थी. लेकिन अब एलएसजी इन्हें अपने साथ शामिल कर सकती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 POINTS TABLE: लखनऊ ने जीत के बाद GT समेत इन 3 टीमों का खेल बिगाड़ा, तो हार के साथ RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका

राज लिम्बनी

एलएसजी के पास शिवम मावी (Shivam Mavi) के प्रतिस्थापन के रूप में राज लिम्बानी का विकल्प भी है। आपको बता दें कि राज को आईपीएल 2024 में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. उनका बेस प्राइस भी 20 लाख रुपये था. राज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया था. उन्होंने स्विंग गेंदबाजी से भारत को फाइनल तक पहुंचाया.

वर्ल्ड कप में उनके गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट लिए थे. खिताबी मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लिए थे. लेकिन मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन राज की गेंदबाजी की सभी ने सराहना की.

राज अंगद बावा

राज लिम्बानी और मोहम्मद कैफ के अलावा, एलएसजी के पास शिवम मावी (Shivam Mavi) के प्रतिस्थापन के रूप में राज अंगद बावा का विकल्प भी होगा। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. हल्की राज आईपीएल में खेल चुके हैं. उन्हें 2022 में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

राज ने केवल 2 मैच खेले और उन दोनों मैचों में राज का प्रदर्शन बहुत खराब रहा.  खराब प्रदर्शन के बाद पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2023 में रिलीज कर दिया. फिर उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. लेकिन अब LSG उन्हें जोड़ सकती  है

ये भी पढ़ें : BAN vs SL: मेंडिस-करूणारत्ने ने बल्ले से बरपाया कहर, तो लाहिरू की गेंद पर नाचे बल्लेबाज, बांग्लादेश को 192 रन से रौंद श्रीलंका ने जीता दूसरा टेस्ट

mohammad kaif shivam mavi Raj Angad Bawa LSG Raj Limbani