21 की उम्र में हार्दिक पंड्या का करियर खत्म करने का दम रखता ये खिलाड़ी, भारत को जीता चुका है वर्ल्ड कप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
21 की उम्र में Hardik Pandya का करियर खत्म करने का दम रखता ये खिलाड़ी, भारत को जीता चुका है वर्ल्ड कप

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शानदार रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारत के लिए अविस्मरणीय प्रदर्शन किया है। मौजूदा समय में वह टीम के मुख्य खिलाड़ी है। हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। लेकिन भारत के पास एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो उनकी (Hardik Pandya) जगह हासिल करने का दम रखता है। यह खिलाड़ी भारत को वर्ल्ड कप भी जीता चुका है।

Hardik Pandya का करियर बर्बाद करने का दम रखता है ये खिलाड़ी

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए जो योगदान दिया है उसे भूल पाना भारतीय फैंस के लिए मुश्किल है। साल 2016 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
  • बल्लेबाजी और गेंदबाजी में वह कमाल के रहे हैं। इसलिए उन्हें टीम इंडिया के टी20 टीम कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा था। हालांकि, सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी सौंपकर बीसीसीआई ने सभी को तगड़ा झटका दिया।
  • इसमें कोई शक नहीं है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारत के खूंखार खिलाड़ी है, लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें अक्सर टीम से बाहर रहना पड़ता है। इसकी वजह से टीम भी कई मुश्किल में आ जाती है।

भारत को बना चुके थे चैंपियन

  • आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बीच टूर्नामेंट चोटिल हो जाने के कारण हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी को उनकी काफी कमी खली।
  • ऐसे में अब टीम इंडिया के सिलेक्टर्स हार्दिक पंड्या की कमी पूरी करने के लिए 21 वर्षीय ऑलराउंडर राज अंगद बावा को टीम में शामिल कर सकते हैं। युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
  • घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया है। इतना ही नहीं, साल 2022 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में राज अंगद बावा ने अहम भूमिका निभाई थी।

खिताबी मुकाबले में रहे थे प्लेयर ऑफ द मैच

  • फाइनल मुकाबले में राज अंगद बावा ने 31 रन खर्च करते हुए उन्होंने 5 विकेट झटकी है। जबकि बल्ले से वह 54 गेंदों पर 35 रन बनाने में सफल रहे। इस प्रदर्शन को देखने के बाद ही उन्हें हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के रूप मे देखा जा रहा है।
  • हालांकि, आईपीएल में राज अंगद बावा अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। दो मैच में उनके बल्ले से 11 रन निकले हैं। 5 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट ए और 13 टी20 मैच में उनके नाम क्रमशः 257 रन, 77 रन और 137 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: Matheesha Pathirana Biography: मथीशा पथिराना का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,4,4,4,4, 4…,’ अर्जुन तेंदुलकर ने दिखाया अपना रौद्र रूप, पापा सचिन के अंदाज में गेंदबाजों को कूटा, मात्र इतने गेंदों में बनाया अर्धशतक

ipl indian cricket team hardik pandya Raj Angad Bawa