बड़ी खबर: प्लेऑफ की रेस से RCB हुई बाहर, इस बड़ी अपडेट से 16वीं बार टूटा विराट कोहली का दिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
प्लेऑफ की रेस से RCB हुई बाहर, इस बड़ी अपडेट से 16वीं बार टूटा विराट कोहली का दिल

IPL 2023 का आखिरी लीग स्टेज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन मैच से पहले ही आरसीबी को एक बड़ा झटका लग सकता है, जिससे आरसीबी के सभी प्रशंसकों का दिल टूट सकता है।

बारिश बिगाड़ देगी RCB का खेल

publive-image

दरअसल, आरसीबी और गुजरात के बीच मैच में बारिश की भी संभावना है। ऐसे में बैंगलोर की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक शहर में झमाझ बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, Accuweather के मुताबिक, 60 से 70 फीसदी बारिश की संभावना है।

हालांकि शाम को मैच के दौरान बादल हट जाएंगे । लेकिन कुछ देर बाद बैंगलोर का मौसम वैसा ही हो जाएगा। मैच के दौरान करीब 70 फीसदी बारिश की उम्मीद है। तापमान की बात करें तो यह न्यूनतम 23 जबकि अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।

प्लेऑफ में बाहर हो जाएगी RCB

publive-image

ऐसे में अगर गुजरात बनाम बैंगलोर मैच बारिश से धुल जाता है तो उस स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कुल 15 अंक मिलेंगे। वहीं, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच में अगर मुंबई इंडियंस मैच जीत जाती है, तो आरसीबी बिना मैच खेले प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगे और मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी।

अब सिर्फ इस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं RCB

publive-image

हालांकि, मुंबई इंडियंस अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चल रहे मैच में हार जाती है। तो आरसीबी की टीम अपना मैच रद्द होने के बाद भी 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचेगी। आरसीबी फिलहाल 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। बैंगलोर का नेट रन रेट मुंबई इंडियंस से काफी बेहतर है। अभी तक गुजरात, चेन्नई और लखनऊ की टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

यह भी पढ़ेंचेन्नई को बर्बाद कर आईपीएल के बीच अपने घर लौटा यह खिलाड़ी, प्लेऑफ में पहुंचते ही धोनी को दिया बड़ा धोखा

RCB RCB vs GT IPL 2023 आईपीएल 2023