6,6,6,6,6,6.....छक्के-चौकों की बारिश, सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, टी20 इंटरनेशनल में इस देश ने 20 ओवर में बनाए 427 रन
Published - 15 Dec 2025, 09:55 AM | Updated - 15 Dec 2025, 09:57 AM
Table of Contents
टी20 (T20) क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जहां पर कुछ भी निश्चित नहीं है, कब कौनसी टीम बेहद कम रनों पर ऑल आउट हो जाए और कब कौन सी टीम रनों का अंबार लगा दे इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल होता है।
ऐसा ही कुछ एक टी20 (T20) मुकाबले में हुआ है जहां पर एक टीम ने 20 ओवर में 427 रन बना डाले हैं। इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बारिश की बारिश देखने मिली। चलिए आपको इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
T20 मुकाबले में चौके-छक्कों की हुई बारिश
दरअसल हम जिस टी20 (T20) मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला अर्जेंटीना वीमेन और चिली वूमेन के टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एक अलग ही तरह का T20 क्रिकेट देखने मिला जहां पर अर्जेंटीना वूमेन की टीम ने 20 ओवर में 427 रन बना डाले।
अर्जेंटीना की टीम की ओर से इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज लूसिया टेलर ने 84 गेंद में 169 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 27 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 201.01 का रहा। इसके अलावा टीम की दूसरी से जोड़ीदार अल्बर्टिना गलन ने 84 गेंद में नाबाद 145 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 427 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: जिस दिन जाएगी गौतम गंभीर की कुर्सी, उसी दिन टीम इंडिया से बाहर हो जायेगा ये खिलाड़ी, फिर कभी नहीं आएगा नजर
कुछ इस तरह का रहा मैच का हाल
इस टी20 मुकाबले की बात की जाए तो यह मुकाबला साल 2023 में चिली और अर्जेंटीना की महिला टीम के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जेंटीना ने एक विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाए।जवाब में चिली की टीम मात्र 63 रनों पर सिमट गई। चिली की टीम की ओर से सिर्फ एक बल्लेबाज जेसिका मिरांडा रही जिन्होंने 27 रनों की पारी खेली।
सात खिलाड़ी हुए शून्य पर आउट
अर्जेंटीना बनाम चिली की टीम के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में अगर चिली की टीम की बात की जाए तो 428 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिली की टीम पूरी तरह से मुकाबले में हार गई। टीम के 7 खिलाड़ी ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हुए। अर्जेंटीना वूमेन की टीम की ओर से लगभग हर गेंदबाज ने एक-एक सफलता हासिल की।
इस मुकाबले में चिली की टीम का प्रदर्शन देखकर हर कोई हैरान था। क्योंकि इतना खराब प्रदर्शन इससे पहले टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम का नहीं रहा था, लेकिन चिली की टीम के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।