6,6,6,6,4,4,4.... चौकों-छक्कों की बरसात… बाबर आजम का धमाका, 29 चौके और 5 छक्कों से जड़े 266 रन
Published - 01 Oct 2025, 03:42 PM | Updated - 01 Oct 2025, 03:56 PM

Table of Contents
Babar Azam : एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी टीम मात्र 146 रनों पर ही सिमट गई , जवाब में भारत ने तिलक वर्मा और शिवम दुबे की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत आखिरी ओवर में जीत दर्ज की और पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया।
जहाँ पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ तीन बार हार का सामना करना पड़ा वही दूसरी ओर टी 20 टीम से बाहर चल रहे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 29 चौके और 5 छक्कों की मदद से 266 रनों की शानदार पारी खेली , लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा ।
दूसरी पारी में काटा बवाल
यह बात हैं साल 2014 में खेले गए कायदे-आजम ट्रॉफी सिल्वर लीग के इस मैच में SBP ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और महज 162 रन पर सिमट गई। बाबर आज़म (Babar Azam) जो उस समय नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए थे, सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद HBL ने जवाबी पारी में 356 रन ठोककर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। हालांकि, दूसरी पारी आते ही बाबर आज़म (Babar Azam) का गियर बदल गया। इस बार उन्होंने SBP की तरफ से पारी की शुरुआत की और ऐसा तूफान मचाया कि विपक्षी गेंदबाजों के लिए रोक पाना नामुमकिन हो गया।
29 चौके और 5 छक्कों की मदद से Babar Azam ने खेली आतिशी पारी
दूसरी पारी में बाबर आज़म (Babar Azam) ने अकेले दम पर मैच की तस्वीर बदल दी। उन्होंने 435 गेंदों का सामना करते हुए 266 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 5 छक्के निकले। मैदान पर उनकी बल्लेबाजी देखने लायक थी—कभी स्ट्रेट ड्राइव, तो कभी कवर्स के पार शॉट, और बीच-बीच में बड़े छक्के।
बाबर की इस पारी के दम पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 527 रन पर पारी घोषित कर दी। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद मैच का नतीजा ड्रॉ रहा, लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर HBL को विजेता घोषित किया गया। बाबर आज़म के दमदार खेल की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
विराट कोहली से तुलना और सोशल मीडिया ट्रोलिंग
पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) को ही माना जाता हैं। बाबर (Babar Azam) का बल्ला काफी लंबे अरसे से शांत हैं , उन्होंने ज़्यादातर ज़िम्बाब्वे , नेपाल और वेस्टइंडीज जैसी कमज़ोर टीमों के खिलाफ ही रन बनाये हैं और भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे मज़बूत टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहता हैं और अक्सर उन्हें विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से तुलना की जाती है। जिसके कारण सोशल मीडिया पर बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस उन्हें ट्रोल करते रहते हैं।
बाबर आज़म के खेलने के अंदाज़ और उनके स्ट्राइक रेट को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। यही वजह रही कि उन्हें कप्तानी से हटाया गया और टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। हालांकि, बतौर खिलाड़ी वह अब भी पाकिस्तान टीम के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अहम भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन साल 2014 में खेली गई उनकी 266 रनों की पारी ने उन्हें रातों-रात सुर्खियों में ला दिया था।
Babar Azam का घरेलू से अंतरराष्ट्रीय सफर
बाबर आज़म (Babar Azam) की यह पारी भले ही घरेलू क्रिकेट में आई हो, लेकिन इसका असर उनके करियर पर गहरा पड़ा। उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और जल्द ही पाकिस्तान टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20, बाबर ने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया।
टेस्ट में उन्होंने अब तक 59 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 4235 रन बनाये हैं , जिसमें 9 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में 134 मैचों में लगभग 40 के औसत से 4223 रन बनाये हैं जिसमे तीन शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बल्लेबाजी शैली, शॉट सिलेक्शन और लंबे समय तक क्रीज़ पर टिके रहने की क्षमता उन्हें दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार करती है।
ये भी पढ़े : भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए अपडेटेड टीम का दोबारा किया गया चयन, अब ये 15 खिलाड़ियों को मौका