IRE vs IND: भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रद्द! अचानक सामने आई चौंकाने वाली अपडेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
IRE vs IND: भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रद्द! अचानक सामने आई चौंकाने वाली अपडेट

IRE vs IND: टीम इंडिया इस समय जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड दौरे पर है, जहां आयरलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है. यह मैच भारतीय टीम ने 2 रनों से जीता . ये मैच बारिश के कारण भेंट चढ़ गया और मैच का नतीजा डकवर्थ-लुईस नियम के तहत तय किया गया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज इसी मैदान पर खेला जाएगा. अब फैंस को चिंता है कि क्या दूसरे मैच में भी बारिश खलल डालेगी.

IRE vs IND के बीच दूसरे मैच में भी बारिश खलल डालने वाली है

IND vs IRE

आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 में मौसम की बात करें तो आज भी यहां बारिश देखने को मिल सकती है. डबलिन में मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी यहां बारिश हो सकती है. स्थानीय समय के मुताबिक यह मैच तीन बजे शुरू होगा, जबकि तीन बजे करीब 30 फीसदी बारिश की आशंका है. इसके अलावा शाम को भी 20 फीसदी बारिश होने का अनुमान है. हालांकि शाम पांच बजे के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि इसकी संभावना भी बहुत कम है.

टीम इंडिया लगातार तीसरी बार सीरीज जीतेगी

IND vs IRE

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत और आयरलैंड IRE vs IND के बीच दूसरा टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. आपको बता दें कि अगर आज का मैच होता है तो भारतीय क्रिकेट टीम की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी. अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत जाती है तो सीरीज 2-0 से जीत जाएगी.

टीम इंडिया इससे पहले आयरलैंड को उसकी धरती पर दो बार सीरीज में हरा चुकी है. 2018 में विराट कोहली के नेतृत्व में और 2022 में हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी. अगर भारत इस बार भी सीरीज जीतता है तो यह आयरलैंड में सीरीज जीत की हैट्रिक होगी.

IRE vs IND: आयरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, जसप्रित बुमरा (कप्तान), अर्शदीप सिंह/आवेश खान।

ये भी पढ़ें: विदेशी टीम के कप्तान बनते ही सुरेश रैना ने रचा इतिहास, 48 से अपनी टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत

team india IRE vs IND india vs ireland