IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) डबल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल शीर्ष पर है। भारत की नजर इस समय मेहमान टीम को क्लीन स्वीप कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर है। इसी बीच भारतीय टीम और क्रिकेट फैंस के लिए बेंगलुरु से एक बुरी खबर आ रही है। खराब मौसम के चलते बेंगलुरु टेस्ट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जानिए ये मैच शुरू होगा भी या नहीं?
बेंगलुरु टेस्ट में बारिश ने बिगाड़ा खेल
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बेंगलुरु टेस्ट भारतीय समयनुसार सुबह 9:30 बजे शुरु होना था लेकिन बारिश के चलते ये मुकाबला अपने समय पर शुरु नहीं हो सका। मैदान गीला होने के कारण टॉस को भी कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में लगातार बूंदा बांदी हो रही है और ग्राउंड से कवर्स को भी अभी तक हटाया नहीं गया है। इसी बीच तेज बारिश के चलते पहले सेशन को पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया है। अंपायर्स की तरफ से अंतिम निर्णय लंच के बाद लिया जाएगा।
IND vs NZ: कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बेंगलुरु में पूरे सप्ताह भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने मौसम को देखते हुए बेंगलुरु में बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। ऐसे में बारिश इस मैच में संकट पैदा कर सकी है। पहले दो दिनों में लगभग 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जबकि तीसरे दिन 67 प्रतिशत बारिश की संभावना। अगले दो दिनों तक भी बारिश आंख-मीचौली का खेल जारी रख सकती है।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।