4,4,4,6,6,6... Yuvraj Singh के बल्ले से निकली रनों की आंधी, रणजी ट्रॉफी में इतनी गेंदों में जड़ डाली फिफ्टी
Published - 05 Nov 2024, 06:03 AM

Yuvraj Singh ने रणजी ट्रॉफी में ठोका अर्धशतक
राजकोट में खेले गए खेले गए मुकाबले में रेलवे की टीम ने सौराष्ट्र को हराकर 37 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया. रेलवे की इस टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है. जबकि सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना कर पड़ा है.
रेलवे को मिली इस जीत में जूनियर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का पहली पारी में जलवा देखने को मिला. युवराज ने पहली पारी में 99 गेंदों का सामना किया. जिसमें उनके बले 67 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. इस दौरान युवराज ने 12 चौके और 1 थक्का भी लगाया. लेकिन, दूसरी पारी वह अपना खाता भी नहीं खोल सके.
Railways vs Saurashtra: मैच का लेखा-जोखा
रेलवे ने पहली पारी में 38 रनों की बढ़त ली. दूसरी पारी में रेलवे ने 141 रन बनाए. दूसरी पारी में सौराष्ट्र को जीते लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया. लेकन, सौराष्ट्र की टीम अयान चौधरी और करण शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने 142 रनों पर ही ढेर हो गई और रेलवे ने इस मैच करीबी मुकाबले को 37 रनों से जीत लिया.