Yuvraj Singh: घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 इस समय भारत में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में ग्रुप सी का मैच चंडीगढ़ और रेलवे की टीमों के बीच खेला जा रहा है. यह मैच चंडीगढ़ के सेक्टर 16 के स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में रेलवे के गेंदबाज युवराज सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. युवा गेंदबाज ने कहर बरपाते हुए पंजा खोला और चंडीगढ़ को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. आइए आपको गेंदबाज के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Yuvraj Singh ने झटके 5 विकेट
दरअसल, चंडीगढ़ और रेलवे टीमों के बीच रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में रेलवे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पहले ही दिन टीम के इस फैसले को सही साबित कर दिया. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और चंडीगढ़ को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. युवराज ने 11.3 ओवर फेंके यानी कुल 69 गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 रन दिए और पांच विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 0.86 रही जो हैरान करने वाली है. उन्होंने छह मेडन ओवर फेंके.
युवराज की बदौलत चंडीगढ़ 96 रन पर हुई ढेर
आपको बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराया और विकेटों की झड़ी लगा दी. उन्होंने चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा को अपना पहला शिकार बनाया. वोहरा पांच रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वह रुके नहीं बल्कि उन्होंने अर्जित पन्नू, अर्पित पन्नू, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा को भी अपना शिकार बनाया. चंडीगढ़ का कोई भी बल्लेबाज युवराज के सामने टिक नहीं सका और उनके कारण ही चंडीगढ़ की पूरी टीम 96 रन पर ढेर हो गई.
चंडीगढ़ की ओर से इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
चंडीगढ़ टीम के लिए अश्विन ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। हरतेजस्वी कपूर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. संदीप ने 14 रन, अर्शलान खान ने 10 रन बनाये. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं कर सका. रेलवे के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh)के अलावा हिमांशु सांगवान ने 2, साहेब युवराज और कुणाल यादव ने 1-1 विकेट लिया. जानकारी के लिए बता दें कि ये युवराज वो नहीं हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है. बल्कि ये युवराज रेलवे के लिए खेलते हैं, जो एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं और मीडियम पेस बॉलिंग करते हैं.