रन आउट होने पर फूट-फूट कर रोए राहुल त्रिपाठी, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर बहाए आंसू, VIDEO वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रन आउट होने पर फूट-फूट कर रोए Rahul Tripathi, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर बहाए आंसू, VIDEO वायरल

Rahul Tripathi: आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-1 कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस मुकाबले में केकेआर गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. जिसके सामने हैदराबाद की विशाल बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढय गई. लेकिन, तीसरे नबर पर बल्लेबाजी करने आए. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने साहस दिखाया और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली.

राहुल अकेले अपने दम पर SRH की पारी को अकेले अपने दम पर आगे लेकर जा रहे थे लेकिन, दूसरे एंड पर अब्दुल समद ने उनकी कॉल पर विश्वास नहीं दिया और त्रिपाठी रन आउट हो गए.  इस दौरान राहुल त्रिपाठी काफी भावुक हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सीढ़ियों पर निराश बैठे Rahul Tripathi

  • क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो कोई भी खिलाड़ी आउट नहीं होना चाहता है. लेकिन, रन आउट उसमें से एक ऐसा हैं. जिसमें या तो खुद या फिर सामने वाले पार्टनर की वजह से विकेट गंवाना पड़ता है.
  • ऐसा ही कुछ IPL 2024 के क्वालीफायर-1 में देखने को मिला. जब हैदराबाद की विकेटों का पतझड़ सा लगा हुआ था तो उस समय राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) टीम के लिए संकटमोचक बने.
  • उन्होंने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. लेकिन, पारी के 14वें रन आउट हो गए. जिसके बाद नाराज नजरआए. रन आउट होने के बाद उन्हें नीचे मुंह किए सीढियों पर बैठा गया.
  • त्रिपाठी जानते थे कि वह गतल समय पर आउट हो गए. उनकी निगाहें पूरी तरह से पिच पर जम चुकी वह अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते थे. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका.

अब्दुल शमद ने राहुल त्रिपाठी को दिया धोखा

  • दरअसल हुआ कुछ ऐसा था. हैदराबाद की पारी का 14वां ओवर चल रहा था. राहुल त्रिपाठी और अब्दुल समद बैटिंग कर रहे थे. सुनील नारायन गेंदाबाजी कर रहे थे. त्रिपाठी ने बैकवर्ड प्वाइंट की ओर कट किया और 1 रन लेने के लिए कॉल की.
  • समद उनकी इस कॉल पर विश्वास नहीं दिखाया और रसेल थ्रो किया और कीपर गुरबाज के पास पूरा टाइम था उन्होंने बड़े आराम से राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को रन आउट कर दिया. अगर अब्दुल समद ने दौड़ लगाई होती तो रन को पूरा किया जा सकता था. लेकिन, मिस अंडरस्टैंडिंग चलते दोनों बल्लेबाज आधे रास्ते में खड़े रहे,

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़े: नाम बड़े और दर्शन छोटे, ये है IPL 2024 के 3 सबसे महंगे और फ्लॉप भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी का पैसा गया बर्बाद

Rahul Tripathi abdul samad KKR vs SRH IPL 2024