6 महीने से टीम इंडिया को पानी पिला रहा है यह खिलाड़ी, रोहित से लेकर हार्दिक तक कोई भी मौका देने को नहीं है राजी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rahul Tripathi - Team India

भारत और श्रीलंका (IND vs SL 2023) के बीत 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके लिए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय दल में चुना है. वहीं पहले मैच में शिवम मावी और शुभमन गिल को डेब्यू करने करने का मौका मिला. लेकिन टीम में एक धुरंधर खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे स्क्वाड में तो चुना जाता है, लेकिन प्लेइंग-11 में शामिल नहीं  किया जाता है. पिछले 6 महीने से इस खिलाड़ी को नजर अंदाज किया जा रहा है.

6 महीने से यह खिलाड़ी कर रहा है डेब्यू का इंतजार

publive-image

टीम इंडिया के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. वह नीली जर्सी में खेलकर अपने देश का नाम रौशन करना चाहता है. वहीं घरेलू क्रिकेट में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने अपने प्रदर्शन से काफी इंप्रेस किया है. वह लगभग पिछले 6 महीने से अपने डेब्यू मैच का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उन्हें न प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है.

आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में राहुल त्रिपाठी को चुना गया था, लेकिन उन्हें इस सीरीज में डेब्यू का मौका नहीं मिला. वहीं अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी डेब्यू करने का कोई मौका नहीं मिला है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें आगामी 2 मैचों में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने को मिलता है या नहीं.

घरेलू क्रिकेट में Rahul Tripathi का है शानदार प्रदर्शन

Rahul Tripathi Rahul Tripathi

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. धरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की टीम के लिए ओपन करते हैं. उन्होंने पारी शुरूआत में अपनी टीम को काफी रन बनाकर दिए हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया में लंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह ईशान किशन की तरह मैदान पर चौके छक्के लगा सकते हैं.

त्रिपाठी  के घरेलू प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 87 पारियों में 2728 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले हैं. जबकि लिस्ट ए में टीम खेलते हुए 53 मैचों में 1782 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े:  “उसकी जगह कोई और खिलाड़ी तैयार करो”, हार्दिक पांड्या को लेकर गौतम गंभीर ने दिया अटपटा बयान, BCCI को दी बड़ी चेतावनी

hardik pandya Rahul Tripathi IND vs SL 2023 T20I Series