'इंतहा हो गई इंतजार की, आई न कुछ खबर मेरे डेब्यू की', टूटा राहुल त्रिपाठी के पदार्पण का सपना, फैंस ने बयां किया दर्द

Published - 22 Aug 2022, 07:33 AM

Rahul Tripathi trend on twitter fo not debut in 3rd ODI

Rahul tripathi: जिम्बाब्वे और भारत के बीच खेले जा रहे आखिरी मुकाबले के आगाज से पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आज के मैच में सिर्फ 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. मोहम्मद सिराज की जगह जहां आवेश खान को मौका मिला है तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की जगह फिर से दीपक चाहर की एंट्री हुई है. लेकिन, राहुल त्रिपाठी के डेब्यू की उम्मीद लगाए बैठे फैंस को एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी है. इस दौरे पर भी उनके (Rahul tripathi) ब्लू जर्सी पहनने का सपना टूट गया है. मैनेजमेंट के इस फैसले से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं से लगा सकते हैं.

Rahul tripathi को डेब्यू न देने पर भड़के फैंस

Rahul tripathi
Rahul tripathi

दरअसल जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम आज अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरी है. इस मुकाबले में कुछ बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही थी. खासकर फैंस कयास लगा रहे थे कि राहुल त्रिपाठी (Rahul tripathi) को सीरीज को अंतिम मैच में पदार्पण का मौका दिया जाएगा. शायद खुद बल्लेबाज को भी मैनेजमेंट से इसकी उम्मीद रही होगी. लेकिन आखिरकार उन्हें इस मैच में भी अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया और उनके डेब्यू के सपने पर पानी फिर गया. ऐसे में भला फैंस कहां शांत बैठने वाले हैं. इस समय सोशल मीडिया पर यूजर्स कप्तान केएल राहुल और बीसीसीआई को जमकर फटकार लगा रहे हैं.

Rahul tripathi को मौका न मिलने पर फैंस ने लगाई BCCI और कप्तान की क्लास

https://twitter.com/jayrajjani1308/status/1561610668222005250?s=20&t=v96YUHbRESzvw_1Ptozldw

https://twitter.com/vikram_kn1/status/1561610099038203904?s=20&t=v96YUHbRESzvw_1Ptozldw