"मुझे देश के लिए खेलना है", राहुल त्रिपाठी ने मैच से पहले दिया भावुक कर देने वाला बयान, फिर उड़ाई श्रीलंका की धज्जियां

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs SL - Rahul Tipathi Interview

Rahul Tripathi: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.

भारत अपने पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही इस मैदान में उतरा. पहले मैच में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी को भी इस मैच में मौका मिला. वहीं तीसरा T20I शुरू होने से पहले राहुल (Rahul Tripathi) ने भारत के लिए अपना डेब्यू करने को लेकर बड़ा बयान दिया था. फिर उन्होंने निर्णायक मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेल डाली.

Rahul Tripathi ने डेब्यू को लेकर दिया बड़ा बयान

Rahul Tripathi

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से कोहराम मचाने वाले टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20I में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने अब बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है. राहुल त्रिपाठी ने तीसरे T20I से पहले अपने बयान में कहा कि,

"यह मेरे लिए बहुत खास पल था, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना किसी भी क्रिकेटर के लिए एकमात्र उद्देश्य होता है और मैं जाहिर तौर पर (अपने पदार्पण पर) बहुत खुश था. अधिक योगदान देना चाहता था, लेकिन फिर भी यह एक बेहतरीन क्षण था."

"सीरीज का निर्णायक खेलना एक अच्छी चुनौती है"

Rahul Tripathi

अनुभवी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ डिसाइडर यानी निर्णायक मुकाबला खेलना एक अच्छी चुनौती होने वाला है. साथ ही उन्होंने अपने खेलने के तरीके को लेकर भी खुलासा किया है. त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने कहा कि,

"मैं सिर्फ मोमेंट और गेंदबाज जो गेंदबाजी करता है उसके अनुसार खेलता हूं, मैं जानबूझकर नहीं करता, यह बस हो जाता है. सीरीज का निर्णायक खेलना एक अच्छी चुनौती है, योजना बाहर जाने की है, सर्वश्रेष्ठ कौशल का प्रदर्शन कर और खेल जीतने की है."

indian cricket team Rahul Tripathi IND vs SL IND vs SL 2023 IND vs SL 3 T20I 2023