Rahul Tripathi: IPL 2022 का 25वें मुकाबले SRH की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच के खिताब से राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को नवाजा गया है. आज के मुकाबले में उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया और मैच में धागा खोलकर रख दिया. टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और उनका ये फैसला टीम के लिए सही भी साबित हुआ. पहले टीम ने गेंदबाजी में जलवा बिखेरा. इसके बाद राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को जीत के दहलीज तक पहुंचाया.
राहुल त्रिपाठी की 71 रन की पारी के बदौलत हैदराबाद ने हासिल की रोमांचक जीत
टॉस हारकर फैसले के मुकाबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम का टॉप आर्डर हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गया. किसी तरह नीतीश राणा और आंद्रे रसेल की शानदार पारी की बदौलत केकेआर ने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी हैदराबाद की शुरूआत भी खराब रही.
इस रोमांचक मैच में हैराबाद ने पावरप्ले के भीतर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज खो दिए. लेकिन, राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और एडन मारक्रम ने इसके बाद कोलकाता को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया. दोनों के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई और दोनों ही छोर से बड़े-बड़े शॉट लगते हुए देके गए. अंत में राहुल त्रिपाठी जरूर 71 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन, जाने से पहले वो अपना काम कर गए थे. मारक्रम ने पर रहते हुए न सिर्फ 68 रन की नाबाद पारी खेली बल्कि टीम को लगातार तीसरी जीत भी दिलाई.
MOM बने राहुल त्रिपाठी ने अपनी पारी और स्वास्थ्य को लेकर दिया बड़ा अपडेट
बता दें कि इस रोमांचक जीत के बाद राहुल त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्होंने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी केकेआर को जमकर धोआ. इस खास सम्मान के मिलने के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने कहा,
"मैंने आज खुद का नंद लिया. कोलकाता के साथ मेरा खास समय बीता है और अब हैदराबाद के साथ भी अच्छा समय बीत रहा है. यदि आप नए हैं तो रसेल इसे संक्षेप में कहते हैं, और मैं उस शॉट की तलाश में था. वरुण अच्छी गेंदबाजी करते हैं, मुझे उनसे पिच करने की उम्मीद नहीं थी और इसलिए मैं उस ऊंचे शॉट से गुजरा. यह पूर्व नियोजित नहीं था. यह केकेआर के साथ बहुत खास रहा है, और अब एसआरएच के साथ भी पिछले कुछ मैचों में.
मैं पिछले कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य से जूझ रहा हूं और प्रबंधन ने मेरे साथ बहुत अच्छा काम किया है. मुझे काफी मजा आया. वरुण पर मैंने लगातार शॉट लगाए ताकि वह दबाव में आ सकें. पिछले कुछ दिनों से मेरी तबियत खराब थी. लेकिन, हैदराबाद की टीम ने लगातार मेरा समर्थन किया. अगर कठिन दिन हैं, तो अच्छे दिन भी आते हैं. मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज मैं यह पारी खेल पाया."