"T20 में आप कभी धीमा नहीं खेल सकते", राहुल त्रिपाठी ने MOM अवॉर्ड जीतने के बाद जताई खुशी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rahul-Tripathi-MoTM-MI-vs-SRH

Rahul Tripathi: सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के 65वें मैच में मुंबई इंडियंस को एक रोचक मुकाबले में महज़ 3 रनों से मात दी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एमआई को 194 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए मुंबई मात्र 3 रन से चूक गई.

वहीं इस मैच में एसआरएच के जीत के हीरो रहे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), जिनकी 76 रनों की तूफानी पारी की बदौलत टीम इतना बड़ा टारगेट देने में सफल रही. जिसके चलते इन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. ऐसे में अब त्रिपाठी ने मैच के बाद बड़ा बयान भी दिया है.

Rahul Tripathi ने दिया बड़ा बयान

Rahul Tripathi-MOM-vs MI

सनराइज़र्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब जीतने के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि बुमराह एक ज़बरदस्त गेंदबाज़ हैं. दरअसल, राहुल ने बुमराह के खिलाफ ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की थी. इसी कड़ी में उन्होंने कहा,

"नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने में मज़ा आया. यह जरूरी है कि अगर सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी है तो उसे जारी रखें. या जो कुछ भी परिस्थिति हो, मैं उससे सीखने की कोशिश कर रहा हूं. बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. वह जो भी गेंदबाजी कर रहे थे, मैं बस उस पर रियेक्ट करने को देख रहा था.

उन्होंने (Rahul Tripathi) आगे कहा,

"यह इस पर निर्भर करता है कि विकेट कैसा खेल रहा है, मैं उस समय कैसे पलटवार कर सकता हूं. अगर मुझे लगता है कि पिच अच्छी है और में बड़े हिट्स लगा सकता हूं, तो मैं निश्चित रूप से शॉट के लिए जाऊंगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं सिर्फ सिंगल्स-डबल्स को लेने के बारे में सोचूंगा. गेम जीतना अधिक महत्वपूर्ण है, खुश हूं कि मैं आज ऐसा कर सका.

टीम इंडिया में खेलने का देख रहे हैं सपना

Rahul Tripathi-MOM-vs MI

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि वह ज़ाहिर तौर पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करना उनका सपना है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि T20 क्रिकेट में कोई पल ऐसा नहीं हो सकता जहां आप धीमा खेले. त्रिपाठी ने कहा,

"टी20 में ऐसा कोई पल नहीं हो सकता, जब आप धीमे पड़ जाएं. हर गेंद एक मौके की तरह होती है इसलिए मैं सोचता हूं कि सबसे अच्छा परिणाम इसका क्या हो सकता है. जब आप खेलते हैं तो जाहिर तौर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना आपका सपना होता है."

Mumbai Indians Sunrisers Hyderabad IPL 2022 Rahul Tripathi SRH vs MI 2022