भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचो की सीरीज खत्म हो चुकी है। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया। इस सीरीज में टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल, शिवम मावी और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का डेब्यू हुआ। लेकिन, शिवम मावी और गिल ने भारत के लिए पहले और दूसरे मुकाबले में लगभग ठीक -ठाक प्रदर्शन किया। लेकिन, वहीं राहुल त्रिपाठी ने 31 साल 312 दिन की उम्र में भारत के लिए पर्दापरण किया।
पहले मुकाबले में वह तेज रन बनाने के चक्कर में जल्दी आउट हो गए थे। वहीं दूसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी की। इसके बाद भी उनकी जगह टीम में बनती हुई नजर नहीं आ रही है। आईए जानते है उस खिलाड़ी के बार में जिसकी वजह से टीम से बाहर वह हो सकते है ।
Rahul Tripathi ने की तूफ़ानी बल्लेबाजी
भारतीय टीम में देरी से पर्दापरण करने वाले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने दूसरे मुकाबले में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। ईशान किशन के 1 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद मैदान पर आते ही त्रिपाठी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए।
उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 15 गेंदो का सामना करते हुए 218.75 के स्ट्राइक रेट से 35 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। हालांकि उन्हें इस शानदार पारी के बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है।
श्रेयस अय्यर लेगें Rahul Tripathi की जगह
भारतीय टीम में इस समय युवाओं की भरमार है। हर खिलाड़ी अपनी जगह पक्की करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है। त्रिपाठी ने तीसरे मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 228 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वहीं इतना कुछ करने के बावजूद भी राहुल (Rahul Tripathi) की जगह टीम में बनती हुई नजर नहीं आ रही है।
उनकी जगह टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर को दी जा सकती है। अय्यर ने भारत के लिए अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 मुकाबलो की 45 पारियो में 136.0 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1043 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारी निकली है। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 74 रन रहा है।