Rahul Tripathi: सनराइजर्स हैदराबाद को क्वालीफायर 1 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. कोलकाता से हार के बावजूद हैदराबाद के सामने क्वालीफायर 2 की चुनौती होगी, जिसे जीतकर वह फाइनल में प्रवेश कर सकती है.
SRH को भले ही KKR के सामने हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने 55 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी की बदौलत ही SRH केकेआर को लड़ने लायक लक्ष्य दे पाई थी. अब राहुल को उनकी इस पारी का इनाम टीम इंडिया में एंट्री के जरिए मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं कि चयनकर्ता उन्हें किस सीरीज के लिए चुन सकते हैं.
इस सीरीज में मिलेगी Rahul Tripathi को टीम इंडिया में एंट्री!
- आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सभी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे. फिर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली.
- इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. राहुल की ये पारी और लंबी हो सकती थी.
- लेकिन गलत कॉलिंग के कारण वह रन आउट हो गए, हालांकि उन्होंने अपनी पारी से सबका ध्यान खींचा, जिसका फायदा 32 साल के इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में दोबारा एंट्री से हो सकता है.
- आपको बता दें कि राहुल भारत के लिए खेल चुके हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में चमक सकती है किस्मत
- आपको बता दें कि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को पांच मैच के बाद ही नजरअंदाज कर दिया गया था. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
- इस मैच में राहुल ने 44 रनों की तेज पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.
- एक बार फिर SRH के प्लेयर की भारतीय टीम में एंट्री हो सकती है.
- इस बात की अधिक संभावना है कि उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है.
- मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे जाएगी.
राहुल त्रिपाठी का करियर
- राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, जिस तरह का उनका पिछले मुकाबले में प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए ये संभावना जताई जा रही कि जल्द ही चयनकर्ता उन पर मेहरबान हो सकते हैं.
- अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 32 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से कुल 97 रन बनाए हैं.
- आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में 29 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से कुल 119 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: KKR की जीत के बाद शाहरुख खान ने लाइव टीवी पर हाथ जोड़कर मांगी माफी, सामने आई बड़ी वजह