Rahul Tripathi: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज यानी 5 जनवरी को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है. जिसको भारत जीतकर सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा करना चाहेगा. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका भी इस मैच में जीत हासिल कर श्रृंखला को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. हालांकि वहीं दूसरे T20I में भारत के लिए आईपीएल के स्टार खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्हें काफी लंबे समय के बाद टीम में डेब्यू करने का मौका मिला. ऐसे में मैच शुरू होने से पहले उनको T20I कैप दी गई है. जिसकी वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.
विक्रम राठौड़ ने दी Rahul Tripathi को उनकी T20I कैप
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20I से पहले विस्फोटक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी को उनकी डेब्यू कैप मिल गई है. वह इस मैच में भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का डेब्यू करते हुए नज़र आएंगे. राहुल को उनकी भारतीय कैप टीम के बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ ने दी. जिसके बाद घेरे में खड़े सभी खिलाड़ियों ने उनके लिए जमकर तालियां बजाई. जिसका वीडियो अब बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जोकि सुर्ख़ियों में है.
राहुल त्रिपाठी काफी लंबे समय से इस मौके का इंतज़ार कर रहे थे. वह लगातार T20 स्क्वॉड का हिस्सा तो बन रहे थे. लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल रहा था.
Congratulations to Rahul Tripathi who is all set to make his T20I debut for #TeamIndia 🇮🇳👏#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/VX1y83nOsD
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी ने मचाया था कोहराम
आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी का बल्ला जमकर गरजा था. उन्हें आईपीएल में किए गए अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही टीम इंडिया (Team India) के T20 स्क्वॉड में कई बार शामिल किया गया है.
राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 37.55 की गज़ब की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 413 रन जड़े हैं. इनका स्ट्राइक रेट इस आईपीएल में 158.24 का रहा है, जोकि शानदार है. वहीं इस साल त्रिपाठी के बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. इतना ही नहीं बल्कि त्रिपाठी ने घरेलू क्रिकेट में भी जमकर रन बनाए हैं.