VIDEO: गुस्से से जमीन पर दे मारा बल्ला, आंखों में आ गए आंसू, तूफ़ानी बल्लेबाजी के बावजूद फिफ्टी से चूकने पर रो पड़े राहुल त्रिपाठी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rahul Tripathi

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया. लेकिन वह एक गलत शॉट मारकर अपनी विकेट गंवा बैठे. जिसके चलते वह काफी ज़्यादा निराश और गुस्से में दिखे. जिसकी वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.

 44 रनों की खेली तूफानी पारी

Rahul Tripathi

ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे T20I में बल्लेबाज़ी करने उतरे आक्रामक बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते कोहराम मचा दिया. उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश कर महफिल लूट ली.

त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 22 गेंदों का सामना कर 200 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 44 रन ठोक डाले. जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. वह अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक से सिर्फ 6 रन दूर थे. लेकिन तेज़ गति से रन बनाने के चक्कर में राहुल लालच में आकर एक खराब शॉट खेल गए. जिसके चलते वह ईश सोढ़ी की गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. जिसके बाद त्रिपाठी खुद से काफी ज़्यादा निराश दिखे.

Rahul Tripathi ने आउट होने के बाद खोया आपा

publive-image

दरअसल, भारतीय पारी का 9वां ओवर अनुभवी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी डाल रहे थे. जिनके ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) स्ट्राइक पर थे. त्रिपाठी ने छोटी गेंद देखकर उसको घुटने पर बैठकर लेग साइड की तरफ 6 रन लगाने की कोशिश की. लेकिन वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए. जिसके चलते गेंद बाउंड्री को पार नहीं कर पाए. ऐसे में बाउंड्री पर तैनात लॉकी फर्ग्युसन ने आसान सा कैच पकड़ लिया. जिसके बाद राहुल खुद को कोसते हुए नज़र आए.

उन्होंने ज़ोर से हवा में पहले बल्ला घुमाया फिर उसके बाद ज़मीन पर भी दे मारा. उसके बाद वह गुस्से में चिल्लाते हुए भी नज़र आए. वहीं अब उनके इस रिएक्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यह भी पढ़े: सरफराज खान की अचानक खुली किस्मत, इस खिलाड़ी की जगह पहले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट में करेंगे डेब्यू

team india indian cricket team IND vs NZ Rahul Tripathi IND vs NZ 2023 IND vs NZ 3rd T20I 2023