धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के लिए कई सारे कारनामे किए हैं. साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले किंग कोहली ने अपने दमदार प्रर्दशन के बदौलत फैंस के दिल में एक अलग जगह हासिल की है. लेकिन अब बढ़ती उम्र के साथ उनका टीम से पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उनकी जगह लेने वाला खिलाड़ी तैयार हो चुका है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में अपने खेल प्रर्दशन से सबको काफी प्रभावित किया. तो चलिए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में जो कोहली की जगह ले सकता है........
Virat Kohli की टी20 टीम से छुट्टी करने को तैयार है यह खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारतीय चयनकर्ताओं ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था. इन्हीं में से एक नाम था राहुल त्रिपाठी. आईपीएल में शानदार प्रर्दशन दिखाने के बाद उनका टीम में सिलेक्शन हुआ था. जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने उन्हें डेब्यू करने का अवसर दिया. उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और सबको प्रभावित किया. इस सीरीज में उनका प्रर्दशन देखने के बाद ही ये कहा जा रहा है कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में जगह ले सकते हैं.
वैसे भविष्य में शायद ही कोई किंग कोहली की जगह ले पाए, लेकिन राहुल उनकी टीम में कमी नहीं खलने देंगे. इसकी सबसे बड़ी वजह है दोनों खिलाड़ियों के बल्लेबाजी की शैली.दरअसल, विराट अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और श्रीलंका के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को अपना दीवाना बनाया है.
इस वजह से Virat Kohli का कट सकता है टीम इंडिया से पत्ता
दूसरी वजह है कि राहुल भी विराट (Virat Kohli) की तरह ही गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करते हैं. जिसकी वजह से विपक्षी टीम के गेंदबाज अपने आत्मविश्वास खोकर कोई चूक कर बैठते हैं और राहुल उसी का फायदा उठाते हैं. श्रीलंका के खिलाफ भी 31 वर्षीय बल्लेबाज पूरी तरह से श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हावी रहे और रन बटोरे.
तीसरी वजह है बल्लेबाजी का क्रम. राहुल भी विराट के समान तीसरे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. टी20 सीरीज में राहुल भले ही बड़ा स्कोर नहीं हासिल कर सके, लेकिन उन्होंने अपनी तेजतर्रार पारी से टीम के स्कोर में अहम में योगदान दिया.
डोमेस्टिक क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन
इसी के साथ बता दें कि राहुल त्रिपाठी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 33.26 के औसत और 7 शतक की मदद से 2728 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 1782 रन दर्ज है. वहीं, उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 2841 रन बनाए हैं. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने 74 पारियों में 1798 रन जोड़े हैं.
हाल ही में टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद दो मैच खेलकर उनके खाते में 40 रन दर्ज हो गए हैं. राहुल जे इन आंकड़ों के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है. क्योंकि वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय चयनकर्ता युवा टीम तैयार करने की सोच रही है. ऐसे में राहुल विराट का बेस्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं.