IPL 2022: 8 करोड़ी खिलाड़ी ने लीग शुरू होने से पहले दिया बड़ा बयान, बताया किस पोजीशन पर करना चाहते हैं बैटिंग

Published - 16 Feb 2022, 10:36 AM

Rahul Tripathi

IPL 2022 Auction में युवा खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसो की बरसात हुई. इसी कड़ी में पिछले सीजन तक कोल्कता नाईट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के लिए सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) ने 8.25 करोड़ की बड़ी रकम खर्च की. राहुल को अपने सात जोड़ने के लिए नीलामी के दौरान कोलकाता और हैदराबाद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. कोलकाता ने अपने पुराने खिलाड़ी को वापस टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश की. लेकिन, अंत में हैदराबाद इस बैटल को जीतने में सफल रहा.

किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए हूँ तैयार

Rahul Tripathi

सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम में शामिल होने के बाद राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि, टीम उन्हें जिस किसी पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए उतारेगी. वो वहां आकर बल्ला घुमायेंगे और रन बनायेंगे. त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने कहा,

मैंने अपने अंदर अब वो अलग क्वालिटी पैदा कर ली है. अगर मैनेजमेंट मुझसे बैटिंग ऑर्डर में टॉप में बल्लेबाजी करने को कहता है या फिर मिडिल ऑर्डर में कहता है तो मैं दोनों के लिए तैयार हूं. क्योंकि, मुझे इन दोनों ही ऑर्डर में खेलने का अनुभव है. कोलकाता से खेलते हुए मैंने दोनों पोजीशन में बैटिंग की है. इसलिए मैं अपने प्लान पर दोनों ही ऑर्डर में अच्छे से अमल कर सकता हूं.

केन विलियमसन के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को है उत्सुक

Rahul Tripathi

हैदराबाद की टीम में शामिल होने के बाद राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) , टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) से मिलने के लिए काफी उत्सुक है. उनके मुताबिक़ कोलकाता ने जिस तरह का सहयोग उन्हें ब्रेंडन मेकुलम (Brendon McCullum) और अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) से मिलता था. कुछ वैसा हो उन्हें यहाँ विलियमसन से मिलेगा. उन्होंने कहा,

IPL में खेलने का यही सबसे बड़ा फायदा है. यहां आपको बड़े खिलाड़ियों के साथ अनुभव साझा करने का मौका मिलता है. मैं केन विलियमसन के साथ खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं. उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में तो अच्छा किया ही है साथ ही इंसान भी वो काफी अच्छे हैं.

Tagged:

IPL 2022 kane williamson kkr IPL 2022 Auction Rahul Tripathi Brendon McCullum SRH