राहुल तेवतिया ने चुनी IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग-XI, युवराज-हार्दिक समेत 7 भारतीय, तो ABD समेत 4 विदेशियों को किया शामिल

Published - 14 Sep 2025, 12:04 PM | Updated - 14 Sep 2025, 12:12 PM

Rahul Tewatia

Rahul Tewatia : गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने अपनी IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग-XI का ऐलान कर क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा है। आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के जड़कर रातों-रात स्टार बने तेवतिया अब लीग के सबसे भरोसेमंद फिनिशरों में गिने जाते हैं।

क्रिकट्रैकर से बातचीत में उन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को शामिल करते हुए एक ऐसी टीम बनाई, जिसमें सात भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ी हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को तेवतिया ने अपनी टीम में चुना है और किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।

विराट-रोहित को चुना बतौर ओपनर

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर अपनी टीम में शामिल किया। विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं और लगातार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है और 2025 में आरसीबी को पहली बार ख़िताब जीतवाने में अहम भूमिका निभाई हैं।

दूसरी ओर रोहित शर्मा न सिर्फ विस्फोटक ओपनर रहे हैं बल्कि उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार (2013 ,2015,2017,2019 और 2020) चैंपियन बना चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है।

तीसरे नंबर पर ‘मिस्टर आईपीएल’ सुरेश रैना को किया शामिल

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने तीसरे नंबर पर सुरेश रैना को चुना है । रैना को अक्सर मिस्टर आईपीएल कहा जाता है क्योंकि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक लगातार रन बनाए और टीम की रीढ़ बने रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने टूर्नामेंट के शुरुआती वर्षों में आईपीएल की लोकप्रियता बढ़ाने में अहम योगदान दिया।

मध्यक्रम में युवराज और डिविलियर्स की धमक

मध्यक्रम की जिम्मेदारी दो बड़े नामों पर रही। युवराज सिंह, जिनके छक्के आज भी क्रिकेट प्रेमियों की यादों में ताज़ा हैं, किसी भी गेंदबाज़ी लाइन-अप को तबाह कर सकते हैं। वहीं एबी डिविलियर्स अपनी 360 डिग्री बल्लेबाज़ी और नवाचार से किसी भी मैच का पासा पलटने में सक्षम रहे हैं। डिविलियर्स की मौजूदगी ने आईपीएल में रोमांच को नए स्तर तक पहुंचाया है।

धोनी और हार्दिक पंड्या का फिनिशिंग डिपार्टमेंट

फिनिशिंग रोल के लिए राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या पर भरोसा जताया। धोनी को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को पाँच बार खिताब दिलाया। उनकी शांत सोच और दबाव झेलने की क्षमता उन्हें किसी भी टीम का सबसे अहम हिस्सा बनाती है।

धोनी इस टीम में कप्तान और विकेटकीपर दोनों भूमिकाएं निभाएंगे। वहीं हार्दिक पंड्या, जिनकी पावर हिटिंग और ऑलराउंड स्किल्स उन्हें आधुनिक क्रिकेट का सुपरस्टार बनाती हैं, टीम के निचले क्रम को गहराई प्रदान करते हैं।

स्पिन की जिम्मेदारी राशिद खान और नरेन को

स्पिन विभाग में तेवतिया ने राशिद खान और सुनील नरेन को शामिल किया। राशिद खान आईपीएल इतिहास के सबसे घातक लेग स्पिनरों में गिने जाते हैं। उनकी गुगली और तेज़ टर्न लेने वाली गेंदें बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को परेशान करती हैं। वहीं सुनील नरेन ने अपनी रहस्यमयी गेंदबाज़ी से कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों की मौजूदगी टीम को किसी भी पिच पर संतुलन देती है।

तेज़ गेंदबाज़ी में बुमराह और मलिंगा

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने अपनी टीम में तेज़ गेंदबाज़ी की कमान जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को सौंपी गई। बुमराह अपनी घातक यॉर्कर्स और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ी के लिए मशहूर हैं। वहीं मलिंगा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को कई मौकों पर निर्णायक जीत दिलाई। इन दोनों की जोड़ी विपक्षी बल्लेबाज़ों को शुरुआत से ही दबाव में रखने की क्षमता रखती है।

बाहर रह गए आईपीएल के कई बड़े नाम

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में कई ऐसे खिलाड़ी जगह नहीं बना सके जिनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, डेविड वार्नर, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव और ड्वेन ब्रावो जैसे सितारों को इस टीम में जगह नहीं मिली। यह चयन साफ तौर पर तेवतिया की व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और टीम के संतुलन पर आधारित नज़र आता है।

Rahul Tewatia का आईपीएल करियर

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। शुरुआती दिनों में उन्हें सीमित मौके मिले, लेकिन 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पाँच छक्के लगाकर उन्होंने अपनी पहचान एक फिनिशर के तौर पर बनाई। इसके बाद से वह दबाव में खेलने और मैच जिताने वाले खिलाड़ी के रूप में मशहूर हो गए।

अब तक तेवतिया (Rahul Tewatia) ने आईपीएल में 108 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1,112 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 53 रन है, जबकि स्ट्राइक रेट 137.11 उन्हें एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ बनाता है। गेंदबाज़ी में उन्होंने 32 विकेट लिए हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 रहा है।

फील्डिंग में भी तेवतिया ने अब तक 42 कैच पकड़े हैं। राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के बाद वह वर्तमान में गुजरात टाइटंस के अहम खिलाड़ी हैं और टीम को बैट, बॉल और फील्ड हर विभाग में संतुलन देते हैं।

Rahul Tewatia की ऑल टाइम IPL XI टीम कुछ इस प्रकार हैं :

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) , हार्दिक पांड्या, राशिद खान, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा



ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने खेलने से किया इनकार, अचानक इस टीम के लिए क्रिकेट खेलने का किया फैसला

Tagged:

hardik pandya AB de Villiers yuvraj singh Rahul Tewatia cricket news IPL All Time XI

राहुल तेवतिया एक भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और उपयोगी लेग स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। वह 2020 आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ओवर में पाँच छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे और तब से लीग के भरोसेमंद फिनिशरों में गिने जाते हैं।

राहुल तेवतिया वर्तमान में आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का हिस्सा हैं और टीम के अहम ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं।