Hardik Pandya की जगह लेने आ रहा है उनका ही चेला, है धोनी से भी तगड़ा फिनिशर, हर हाल में जिताता है मैच
Hardik Pandya की जगह लेने आ रहा है उनका ही चेला, है धोनी से भी तगड़ा फिनिशर, हर हाल में जिताता है मैच

Hardik Pandya: बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की. भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता. इस मैच में भारत को बड़ा झटका लगा. मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए. इस वजह से वह रविवार 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन हार्दिक की जगह अपने किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Hardik Pandya के खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी

हार्दिक पंड्या की जगह लेने आ रहा है उनका ही चेला, है धोनी से भी तगड़ा फिनिशर, हर हाल में जिताता है मैच

मालूम हो कि इस समय देश में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट चल रहा है. इस टूर्नामेंट में हरियाणा की ओर से खेलते हुए राहुल तेवतिया ने शानदार तूफानी पारी खेली. उनकी पारी बेहद मनोरम और आकर्षक थी. इस पारी के बाद फैंस सुझाव दे रहे हैं कि अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)चोट के कारण विश्व कप से बाहर होते हैं तो राहुल को उनके बैकअप के तौर पर जोड़ा जा सकता है.

राहुल तेवतिया ने 50 रनों की पारी खेली

IND vs IRE 2022
Rahul Tewatia

आपको बता दें कि राहुल तवेतिया ने हरियाणा के लिए खेलते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 30 गेंदों में 50 रन का आंकड़ा छू लिया. इस दौरान राहुल ने 4 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने आईपीएल में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस के लिए भी ऐसा किया है. वह आखिरी ओवर में आते हैं और छक्का जड़कर मैच खत्म कर देते हैं.

राहुल तेवतिया का आईपीएल करियर कैसा

राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में गुजरात टाइटंस के लिए 31 की औसत और 147.61 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए. वहीं, राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2023 के 17 मैचों में 152.63 की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए हैं. राहुल तेवतिया तूफानी बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं.

राहुल तेवतिया भारत के सबसे खतरनाक फिनिशरों में से एक हैं. राहुल तेवतिया ने अपनी मैच फिनिशिंग क्षमता के दम पर गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. डेथ ओवरों के दौरान राहुल मैदान के चारों ओर शॉट लगाकर मैच खत्म करने की क्षमता रखते हैं. राहुल तेवतिया ने साल 2020 में शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की लगातार हार पर इस दिग्गज ने लिए मजे, रोहित शर्मा को ठहराया इसका जिम्मेदारी, बोले- डीजे बजता जो पाक जीत…